रविवार, अप्रैल 28, 2024
रविवार, अप्रैल 28, 2024

होमFact Checkक्या AIMIM नेता वारिस पठान और तस्वीर में नज़र आ रही महिला...

क्या AIMIM नेता वारिस पठान और तस्वीर में नज़र आ रही महिला के बीच कोई संबंध है?

Authors

Zakariya has an experience of working for Magazines, Newspapers and News Portals. Before joining Newschecker, he was working with Network18’s Urdu channel. Zakariya completed his post-graduation in Mass Communication & Journalism from Lucknow University.

Pratima Tripathi

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

AIMIM नेता वारिस पठान की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है, जिसके बारे में ये दावा किया जा रहा है कि यह महिला उनकी पत्नी, सगी बहन और सौतेली मां है.

AIMIM नेता वारिस पठान की एक महिला

Fact

रिवर्स इमेज सर्च के जरिए जब हमने इंटरनेट पर इस तस्वीर को खंगाला तो हमें वारिस पठान के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 24 जनवरी 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल तस्वीर में दिख रही महिला और वारिस पठान साथ में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, वारिस पठान के साथ बैठी यह महिला AIMIM मुंबई की महिला अध्यक्ष रिजवाना ईसा खान हैं. यह एक प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो है, जिसका आयोजन मुंबई के मलाड के मालवणी इलाके में पार्टी के नए दफ़्तर में किया गया था. जहां इन दोनों नेताओं ने मराठा आरक्षण और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चर्चा की थी.

Courtesy: Facebook/WarisPathan

इंटरनेट पर और सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया पर रिजवाना ईसा खान और वारिस पठान की वायरल हो रही तस्वीर से जुड़े कुछ पोस्ट मिले. रिजवाना खान ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें वह मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने मुंबई पुलिस से अपने बारे में गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. वारिस पठान ने FIR की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा है कि “आज शिकायत दर्ज करा दी गई है. जिन्होंने भी गंदे ट्वीट किए हैं, उनके खिलाफ़ पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी.”

Courtesy: X @RizwanKhanMIM
Courtesy: X @warispathan

Newschecker ने अपनी पड़ताल में पाया कि AIMIM नेता वारिस पठान और उनके साथ तस्वीर में नज़र आ रही महिला के बीच संबंधों को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा है. तस्वीर में नज़र आ रही महिला मुंबई AIMIM के महिला विंग की अध्यक्ष मजलिस रिजवाना ईसा खान हैं. वारिस पठान के साथ उनका वैवाहिक या अन्य कोई परिवारिक संबंध नहीं है.

Result: False


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Zakariya has an experience of working for Magazines, Newspapers and News Portals. Before joining Newschecker, he was working with Network18’s Urdu channel. Zakariya completed his post-graduation in Mass Communication & Journalism from Lucknow University.

Pratima Tripathi

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular