Authors
10 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई गई। लोग बड़े धूमधाम से गणपति जी को अपने घर लेकर आए। इसी बीच गणेश चतुर्थी से जुड़े कई भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन ने भी लालबाग के राजा का 5 साल पुराना वीडियो शेयर कर उसे हाल-फिलहाल का बताया। तो वहीं दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने टीवी एक्ट्रेस उर्फी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं। हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों की पड़ताल करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।
अमिताभ बच्चन ने गणपति के मुख दर्शन की पांच साल पुरानी वीडियो क्लिप को अभी का बताकर किया शेयर
फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गणपति जी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये वीडियो इस साल लालबाग के राजा के पहले दर्शन का है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल वीडियो 5 साल पुराना है।
क्या तालिबान का मुख्य सचिव है वायरल वीडियो में दिख रहा यह शख्स?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि तालिबान के मुख्य सचिव ने बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर बताया है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद नहीं हैं जावेद अख्तर की पोती, फेक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यूजर्स टीवी एक्ट्रेस उर्फी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
राजद नेता तेज प्रताप यादव की एडिटेड तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नौवीं फेल तेज प्रताप यादव को इतना भी नहीं पता कि भगवान कृष्ण गाय पालते थे ना कि बकरी। नौवीं फेल हैं इसलिए ही गाय की जगह बकरी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।
क्या हिन्दू युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग का है ये वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय ने एक शख्स को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वो युवक हिंदू धर्म का था। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in