Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि तालिबान के मुख्य सचिव ने बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर बताया है.
बीजेपी, आरएसएस (BJP-RSS) तथा इन दोनों संस्थाओं से संबंधित अन्य इकाइयों से बड़ी तादाद में लोग जुड़े हुए हैं. संख्या बल और वैचारिक समानता की वजह से एक दूसरे से जुड़े इन संस्थाओं को भारतीय राजनीति का एक प्रभावशाली अंग कहा जा सकता है. भारत में पिछले एक दशक, खासकर साल 2014 के बाद से ही दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रभाव लगातार बढ़ा है.
आरएसएस की राजनीतिक इकाई के रूप में देखी जाने वाली बीजेपी ने ना सिर्फ लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीता, बल्कि कई राज्यों में भी पार्टी सत्ता में है. बीजेपी और आरएसएस के इस बढ़ते प्रभाव को लेकर वैश्विक राजनीति में भी कई बार इन संगठनों की चर्चा होती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को बीजेपी और आरएसएस के बारे में टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि तालिबान के मुख्य सचिव ने बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर बताया है.
वायरल दावा फेसबुक पर भी खासा शेयर किया जा रहा है.
तालिबान (Taliban) के मुख्य सचिव द्वारा बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर बताने के इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में वायरल वीडियो के एक उच्च गुणवत्ता वाले वर्जन के अलावा कोई अन्य ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
बता दें कि एक फेसबुक पोस्ट में, वायरल वीडियो का एक स्पष्ट वर्जन शेयर किया गया है, जिसमें ‘NWAA Studios’ लिखा हुआ देखा जा सकता है.
वीडियो पर लगे लोगो को अन्य कीवर्ड्स की सहायता से ढूंढने पर हमें NWAA Studios के फेसबुक पेज द्वारा 16 दिसंबर, 2019 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि पेज ने उक्त फेसबुक वीडियो को ‘Short Video Clips By Khalid Mehmood Abbasi’ नामक प्लेलिस्ट में जोड़ा है, जिससे हमें यह जानकारी मिलती है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ‘Khalid Mehmood Abbasi’ है.
उपरोक्त फेसबुक वीडियो में शेयर की गई जानकारी के आधार पर, गूगल सर्च करने के बाद वायरल वीडियो NWAA Studios के यूट्यूब चैनल पर भी प्रकाशित मिला. बता दें कि 6 अगस्त, 2020 को प्रीमियर किये गए इस वीडियो के साथ एक टाइम स्टांप भी शेयर किया गया है, जिसके अनुसार यह वीडियो मूल रूप से 1 मार्च, 2019 को रिकॉर्ड किया गया था.
उपरोक्त यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ‘Khalid Mehmood Abbasi’ के निजी यूट्यूब चैनल का भी लिंक शेयर किया गया है. Khalid Mehmood Abbasi ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद को एक पाकिस्तानी नागरिक बताया है. साथ ही साथ Abbasi ने पाकिस्तान स्थित एक इस्लामिक वेबसाइट को भी अपने यूट्यूब चैनल के साथ लिंक किया है.
इसके अलावा हमें ‘Khalid Mehmood Abbasi’ के निजी यूट्यूब चैनल पर मौजूद अधिकांश वीडियोज में पाकिस्तान का जिक्र मिला, जिन्हें देखने पर यह साफ हो जाता है कि Abbasi तालिबान के मुख्य सचिव नहीं, बल्कि पाकिस्तान स्थित एक इस्लामिक स्कॉलर हैं.
अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि वर्तमान में तालिबान का मुख्य सचिव कौन है. इसके लिए हमने हिंदी तथा अंग्रेजी के कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, लेकिन हमें तालिबानी नेतृत्व में मुख्य सचिव नामक किसी पद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसी विषय पर BBC द्वारा 18 अगस्त, 2021 को प्रकाशित एक लेख में तालिबान के शीर्ष नेताओं के नाम तथा उनके पदभार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि तालिबान के मुख्य सचिव ने बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर नहीं बताया है. हमारी पड़ताल में यह बात भी स्पष्ट हो जाती है कि ना सिर्फ तालिबान का कोई मुख्य सचिव नहीं है, बल्कि वीडियो में दिख रहे पाकिस्तानी स्कॉलर का भी तालिबान से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है.
Khalid Mehmood Abbasi’s YouTube channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 20, 2025
Runjay Kumar
March 5, 2025
Komal Singh
February 25, 2025