Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दवाई की एक शीशी देखी जा सकती है जिसपर लिखा है Coronavirus Vaccine (injection only) इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इज़रायल ने कोरोनावायरस की दवा बना ली है।
दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते ख़तरे के साथ ही अफवाहें भी बढ़ती जा रही हैं। ताजा अफवाह कोरोनावायरस की वैक्सीन से जुड़ी है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इज़रायल ने COVID-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है।
https://www.facebook.com/viveksmgi/posts/2596176334041035
फेसबुक पर Zee Business द्वारा शेयर की गई इस जानकारी को यहां देखा जा सकता है।
इस ख़बर में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए सबसे पहले हमने Google पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से ख़बर को खोजना शुरु किया
इस दौरान हमें Economic Times का एक लेख मिला जिसमें इजरायल के एक अख़बार के हवाले से लिखी गई PTI की एक रिपोर्ट छापी गई है। जिसके मुताबिक इज़रायल कुछ ही दिनों में यह घोषणा कर सकता है कि उसके वैज्ञानिकों ने नए कोरोनावायरस (COVID-19) की वैक्सीन तैयार कर ली है।
इसके बाद हमने HAARETZ में छपी इस ख़बर को पढ़ा। जिसमें आगे बताया गया है कि इजरायल के डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस तरह की किसी भी ख़बर को ख़ारिज किया है। उनके मुताबिक The Biological Institute में काम जारी है और इसमें वक्त लग सकता है। जब भी इस तरह की कोई कामयाबी मिलती है तो उसे तरीके से सबके सामने रखा जाएगा। इस वक्त 50 से ज्यादा वरिष्ठ रिसर्चर और वैज्ञानिक इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं।
वायरल तस्वीर की सच्चाई
No More Corona Virus Death
— Himanshu Kushwaha (@Himansh91694280) March 13, 2020
🙏God Bless🙏
"scientists in Israel"
Finally They Claim To Discover Vaccine For Corona Virus.
Covid-19 pic.twitter.com/Pxkc1dpYW9
इस तस्वीर को Reverse Image Search करने पर हमें यह तस्वीर Shutterstock पर मिली जहां ऐसी ही कुछ और तस्वीरें थीं जो किसी आर्टिस्ट द्वारा ली गईं थी। यह तस्वीरें Manjurul Haque द्वारा ली गई हैं जो इस तरह की रेफरेंस तस्वीरें लेते हैं।
हमारी पड़ताल से यह साबित होता है कि शेयर की जा रही तस्वीर और दावे दोनों में कोई सच्चाई नहीं है।
Tools Used
Result: False
(किसी भी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020