पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बीते 11 मार्च को पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था। इसके बाद इस खबर से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। ट्रेन पर बम धमाके के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि यह जाफर ट्रेन पर हमले का ताजा वीडियो है।
बीते 9 मार्च को भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर कप जीत लिया। एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में जश्न मनाया गया। जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण का एक वीडियो इस दावे से वायरल हुआ कि वह हालिया दिनों में इफ्तार पार्टी करते देखे गए। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए।

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले का तीन साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
ट्रेन पर हमले के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि यह हालिया जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण मामले से जुड़ा है। हमारी जाँच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी ने मांगी माफी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि रोजा तोड़ने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने लोगों से माफ़ी मांगी है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में मनाया गया जश्न?
एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में जश्न मनाया गया। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट के दावे से वायरल हुआ स्क्रिप्टेड वीडियो
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि इफ्तार के दौरान एक हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट हुई। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पवन कल्याण का 6 साल पुराना वीडियो फर्जी दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया गया है कि रमजान में आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।