रविवार, सितम्बर 15, 2024
रविवार, सितम्बर 15, 2024

होमFact CheckCrimeFact Check: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित गोदारा के...

Fact Check: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित गोदारा के भाई का पुराना वीडियो, हालिया दिनों का बताकर वायरल

Authors

Shaminder started off his career as a freelance journalist for a consulting and research firm. He has been a Political Strategist and Media Manager. Before joining Newschecker, he worked with various reputed media agencies like Daily Post India, PTC News.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के भाई ने रोते हुए जारी किया वीडियो.  

Fact
वायरल वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. रोहित गोदारा के भाई का यह वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है.

सोशल मीडिया पर 2 मिनट 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा के भाई को रोते हुए अपनी बात रखते सुना जा सकता है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रोहित गोदारा के भाई का यह वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद का है। 

फेसबुक यूज़र ‘सवाई मलानी’ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है। कहा हमारा परिवार पिछले 13 सालों से परेशान हैं’ 

वायरल वीडियो को फेसबुक, ट्विटर (अब एक्स) समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. 

बीते 5 दिसंबर को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित आवास पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनसे मिलने पहुंचे दो लोगों ने अचानक उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी, जिसके चलते सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी की पहचान भी कर ली है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी रोहित राठौड़ मकराना की तलाश जारी है। 

Fact Check/ Verification

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इसके एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो फेसबुक यूज़र Dharamveer Godara Kapoorisar के पेज पर मिला, जिसे 14 दिसंबर, 2022 को पोस्ट किया गया था. इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद का नहीं है.

पड़ताल के दौरान हमें गोदारा के भाई का यह वीडियो ज़ी राजस्थान द्वारा 15 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक खबर में भी मिला। जी राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक ,”गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से जुड़े मामले में रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रोहित गोदारा का परिवार रोहित का विरोध करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में रोहित गोदारा के भाई ने ना सिर्फ अपने दिल की बात कही है, बल्कि कई खुलासे भी किए हैं.” 

Courtesy: Zee Rajasthan

हूबहू वीडियो हमें न्यूज़ 18 राजस्थान के ट्विटर (अब एक्‍स) पर भी मिला, जिसे 15 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है,“गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का वीडियो आया सामने. रोहित को न समझे कोई भी रोल मॉडल’. रोहित के कर्मों की सजा भुगत रहा है परिवार.”

Conclusion 

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. रोहित गोदारा के भाई का यह वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है.

Result: Missing Context 

Our Sources

Media report published by Zee Rajasthan on December 15, 2022
Tweet made by News 18 Rajasthan on December 15, 2022
Facebook post uploaded by Dharamveer Godara Kapoorisar on December 14, 2022


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Shaminder started off his career as a freelance journalist for a consulting and research firm. He has been a Political Strategist and Media Manager. Before joining Newschecker, he worked with various reputed media agencies like Daily Post India, PTC News.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular