Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
सड़क पर उमड़े जनसैलाब की यह तस्वीर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन की है।
कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में 21 मार्च 2024 को ED द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया गया था, जिसके बाद से आप नेता और कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है कि यह तस्वीर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उमड़े जनसैलाब की है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है ”यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है… केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है, चेन्नई।”
ऐसे अन्य सोशल मीडिया पोस्ट को यहाँ देखा जा सकता है।
Fact
अपनी पड़ताल की शुरुआत में हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें कई सोशल मीडिया पोस्ट प्राप्त हुए, जहाँ इस तस्वीर जैसे दृश्य वाले वीडियो को जगन्नाथपुरी रथ यात्रा का बताया गया है। साथ ही यह तस्वीर 20 जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा भी शेयर की गयी थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह तस्वीर पुरानी है।
जांच में आगे हमने ‘जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें NDTV द्वारा प्रकाशित एक वेब स्टोरी में यह तस्वीर नज़र आयी। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन की बताई गयी तस्वीर से इसकी तुलना करने पर हमें दोनों ही तस्वीर समान नज़र आती हैं। NDTV इंडिया द्वारा प्रकशित वेब स्टोरी में बताया गया है कि यह तस्वीर उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़ की है।
ज्ञात हो कि जगन्नाथपुरी मंदिर उड़ीसा में है, जबकि दावे में इस तस्वीर को चेन्नई का बताया गया है। इससे पहले बीते जनवरी माह में इस तस्वीर को अयोध्या का बताकर शेयर किया जा रहा था। उस समय Newschecker द्वारा किए गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के नाम पर वायरल हुई यह तस्वीर करीब एक साल पुरानी है। यह तस्वीर जगन्नाथपुरी रथ यात्रा की है।
Result: False
Sources
Web story shared by NDTV.
Picture taken by PTI.
X post by Sambit Patra.
Official Website of Jagannath Puri Temple.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
June 13, 2025
Raushan Thakur
March 26, 2025
Komal Singh
February 25, 2025