बीते 17 अगस्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 1 सितम्बर को पटना में संपन्न होगी। यात्रा में तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस यात्रा को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे। सड़कों पर जुटी भीड़ के अलग-अलग वीडियोज के जरिए दावा किया गया कि राहुल गांधी की इस यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि, जब हमने इनकी पड़ताल की तो पता चला कि ये वीडियो अन्य कार्यक्रमों से जुड़े हैं। ‘वोट चोरी’ विवाद से जोड़कर भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया गया कि इस मुद्दे पर कंगना ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा भी फर्जी निकला।
एक कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर हरियाणा में भाजपा विधायक की पिटाई हो गई। एक अन्य पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के साथ मारपीट की है। मुंबई में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी। इस बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बरसात के चलते मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया। हमारी जांच में ये दावे भी गलत साबित हुए।

बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का बताकर वायरल हुए पुराने और असंबंधित वीडियो
सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ के वीडियोज को बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। हमारी जांच में पता चला कि ये वीडियो अलग-अलग कार्यक्रमों से जुड़े हैं। इनका राहुल गांधी की यात्रा से कोई वास्ता नहीं है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर कंगना रनौत ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या ‘वोट चोरी’ विवाद के चलते हरियाणा में बीजेपी विधायक की हुई पिटाई?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ‘वोट चोरी’ विवाद के चलते हरियाणा में लोगों ने बीजेपी विधायक को पीट दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या नेहा सिंह राठौर के साथ दिल्ली पुलिस ने की बदसलूकी?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई कर दी। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

चेन्नई एयरपोर्ट का पुराना वीडियो मुंबई की हालिया बारिश का बताकर वायरल
एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह मुंबई एयरपोर्ट के दृश्य हैं, जहां भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भर गया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।