यूपी चुनाव में ईवीएम को लेकर इस बार भी घमासान की स्थिति देखी गई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग वीडियोज शेयर करते हुए दावा किया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बीजेपी को जिताने के लिए ईवीएम के साथ हेराफेरी की गई। ऐसा ही एक वाक्या वाराणसी में भी देखने को मिला, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। हालांकि, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले पर सफाई देते हुए बताया गया कि एक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई ईवीएम से लदी गाड़ी का चुनाव से कोई वास्ता नहीं था, पकड़ी गई ईवीएम मशीनें प्रशिक्षण हेतु ले जाई जा रही थीं। इसके अलावा कई अन्य फेक दावे भी शेयर किए गए, जिनका हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक किया गया है।

क्या रूस के समर्थन में कुतुब मीनार को रूसी झंडे के रंग से सजाया गया था?
सोशल मीडिया पर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा दावा किया गया कि दिल्ली स्थित कुतुब मीनार (Qutub Minar) को रूसी झंडे के रंग से सजा दिया गया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

क्या अखिलेश यादव की हार से निराश प्रयागराज में छात्रों ने की आत्महत्या?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया गया कि यूपी में अखिलेश यादव की हार से निराश होकर तीन छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

बिहार में हुई युवक की हत्या का वीडियो, यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत से जोड़कर शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि यूपी में बीजेपी की जीत के बाद पिछड़े और दलित लोगों पर अत्याचार हो रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

News24 के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में सपा को बढ़त मिलने के नाम पर फर्जी स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल के एक ग्राफिक प्लेट के जरिये दावा किया गया कि News24 के सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनने जा रही है। हमारी पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी साबित हुआ।
पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या वाराणसी में ईवीएम के साथ हुई हेराफेरी?
सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग वीडियोज शेयर करते हुए दावा किया गया था कि वाराणसी में ईवीएम मशीनों के साथ हेराफेरी की गई है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in