Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन का दावा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन वयोवृद्ध नेताओं के निधन की गलत खबरें वायरल होती रहती हैं. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसके बाद उनके पुत्र एवं तत्कालीन कांग्रेस नेता (अब टीएमसी में) अभिजीत मुख़र्जी को इस दावे का खंडन करना पड़ा था. हालांकि अभिजीत के खंडन के लगभग 18 दिन बाद, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था. ऐसे मामलों में सबसे बड़ी विडम्बना यह होती है कि, जिस नेता या हस्ती के निधन का दावा किया जाता है, उनके परिवारजन या करीबियों की सफाई के बाद भी निधन से जुड़े भ्रामक और गलत दावे धड़ल्ले से शेयर किये जाते हैं.
इसी क्रम में, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, कल्याण सिंह का निधन हो गया है. कई भाजपा नेताओं तथा सांसदों ने भी कल्याण सिंह के निधन को लेकर, सोशल मीडिया पर दुख प्रकट करना शुरू कर दिया. बाद में पार्टी के केंद्र तथा राज्य के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कल्याण सिंह के निधन की खबर का खंडन किए जाने के बाद, भाजपा नेताओं समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने आनन-फानन में अपने पोस्ट डिलीट किये. बता दें, कल्याण सिंह के निधन की खबर WhatsApp ग्रुप्स में भी तेजी से वायरल हो रही है. हमारे कई पाठकों ने, हमारे आधिकारिक नंबर पर संपर्क कर कल्याण सिंह के निधन की इस खबर का सच जानने का प्रयास किया.
कल्याण सिंह के निधन की वायरल खबर का सच जानने के लिए, हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया। जहां हमें ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें कल्याण सिंह के निधन की खबर को महज एक अफवाह बताया गया है.

इसके बाद हमने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई समेत अन्य आधिकारिक ट्विटर हैंडलों का रुख किया. जहां हमें कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा शेयर किये गए ट्वीट्स प्राप्त हुए. गौरतलब है कि इन सभी नेताओं के ट्वीट्स में दी गई जानकारी के आधार पर, कल्याण सिंह के निधन की खबर झूठी साबित होती है.
इसके बाद, हमें समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किये गए कुछ ट्वीट्स भी प्राप्त हुए। जिनमें कल्याण सिंह के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मौजूद है. ANI ने अपने एक ट्वीट में कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह से भी बातचीत की। जहां संदीप सिंह ने बताया कि, “वह (कल्याण सिंह) अब पहले से बेहतर हैं तथा उनकी सेहत में शीघ्रता से सुधार हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी फ़ोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा है. मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि वे (कल्याण सिंह के निधन की) अफवाहों पर ध्यान ना दें.”
इसके बाद हमें कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ. संदीप सिंह ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि कल्याण सिंह ‘अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएँगे’.
इसके बाद हमें The Economic Times द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। जिसमें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (SGPGI) के हवाले से, यह जानकारी दी गई है कि ‘आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की स्थिति में सुधार आया है तथा उनका रक्त प्रवाह स्थिर है’.

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन नहीं हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल कल्याण सिंह के निधन की खबर को उनके परिजनों ने महज एक अफवाह बताया है.
Tweet made by Kalyan Singh’s grandson Sandeep Singh
Tweet made by Prime Minister Narendra Modi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Raushan Thakur
October 9, 2025
Salman
October 7, 2025
Runjay Kumar
October 9, 2025