सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभ मिलने के सवाल पर लाभार्थी ने कुछ ना मिलने की बात कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आजादी@75 – नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव‘ सम्मेलन-सह-एक्सपो के उद्घाटन के लिए कल लखनऊ पहुंचे थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों से भी संवाद किया.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से संवाद करने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. क्लिप शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभ मिलने के सवाल पर लाभार्थी ने कुछ ना मिलने की बात कही.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभ मिलने के सवाल पर लाभार्थी के कुछ ना मिलने की बात कहने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ दौरे से संबंधित कई क्लिप्स प्राप्त हुईं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के निजी यूट्यूब चैनल द्वारा उक्त कार्यक्रम का 2 घंटे 46 मिनट का पूरा वीडियो भी प्रकाशित किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के निजी यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित इस वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि वीडियो में 1 घंटे 40 मिनट के बाद प्रधानमंत्री ने बबीता नामक लाभार्थी से संवाद शुरू किया है.
प्रधानमंत्री मोदी तथा ललितपुर निवासी लाभार्थी बबीता के बीच संवाद का ट्रांसक्रिप्ट इस प्रकार है:
संचालक: धन्यवाद! अब मैं श्रीमती बबीता पत्नी श्री हरिप्रसाद जनपद ललितपुर को माननीय प्रधानमंत्री जी से संवाद के लिए आमंत्रित करता हूं. ललितपुर…
प्रधानमंत्री: नमस्ते जी.
बबीता (लाभार्थी): नमस्कार. नमस्ते सर.
प्रधानमंत्री: नमस्ते. तो बबीता जी बताइए आप क्या करते हैं? आपका परिवार क्या करता है? और मकान तैयार हो गया आपका?
बबीता (लाभार्थी): हम घर पर ही रहते हैं सर. हम तो घर पे ही रहते हैं सर. हमारे पति करते हैं काम.
प्रधानमंत्री: अच्छा, आप कुछ नही करते?
बबीता (लाभार्थी): हां, हम तो घर पे ही रहते हैं. बच्चे को देखते हैं.
प्रधानमंत्री: नही, घर देर से आते हो तो आप डांटती होंगी?
बबीता (लाभार्थी): जी सर.
प्रधानमंत्री (हंसते हुए): बबीता जी आपकी पढ़ाई कितनी हुई?
बबीता (लाभार्थी): हम पांच तक पढ़ें सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा, बच्चों को पढ़ाते हैं आप?
बबीता (लाभार्थी): हां, पढ़ रहें हैं सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा, आपका परिवार का कारोबार क्या है? आपके पतिदेव क्या करते हैं?
बबीता (लाभार्थी): बकरी के पालन करते नही… जौन बकरी पालते हैं उधर मजदूरी करते हैं सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा, और पहले कहां रहते थे?
बबीता (लाभार्थी): हम यही पर रहते थे.
प्रधानमंत्री: अच्छा फिर मकान पक्का बनाया? पहले कच्चा मकान था?
बबीता (लाभार्थी): हां पक्का. पहले कच्चा था… परेशान होते थे खूब ही… पानी चूता था… कीड़े मकौड़े आते थे… अब पक्का मकान बन गया… अच्छा लग रहा है.
प्रधानमंत्री: सरकार की तरफ से कितना पैसा मिला आपको?
बबीता (लाभार्थी): 2.5 लाख मिला सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा, सीधा सीधा आपके बैंक के खाते में आ गया था?
बबीता (लाभार्थी): हां
प्रधानमंत्री: किसी को बीच मे कुछ देना नही पड़ा ना?
बबीता (लाभार्थी): नही. जी सर.
प्रधानमंत्री: पक्का?
बबीता (लाभार्थी): पक्का.
प्रधानमंत्री: वाह! देखिए ये जन-धन अकाउंट हमने खोले औए जन धन अकाउंट से सीधा पैसा हितग्राही को पहुंचा दिया… जो लाभार्थी हैं उनको पहुंचा दिया… और इसका फायदा गरीब को बहुत होता है. टेक्नोलॉजी गरीब का बहुत काम करता है. आपको… जब ये बकरी पालन करते हैं, मजदूरी करते हैं तो आपको ये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कोई लाभ मिला है क्या?
बबीता (लाभार्थी): नही साहब… कुछ नही मिला है सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा… देखिए आप इसका फायदा उठाइये… आप बैंक वालो से मिलिए… उनको कहिये… कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है और हमारा यहां मकान है… तो हम चाहते हैं इससे जुड़ना तो वो आपको 10 हजार रुपया देंगे. और 10 हजार रुपये से आप अपना कारोबार आगे बढ़ा सकते हैं… और भी अगर आप डिजिटल करते हैं तो फिर उसे देखकर वो 20 हजार करेंगे… फिर आपने कुछ और अच्छा किया तो फिर आगे चलकर 50 हजार देंगे… अगर आपका कारोबार बराबर चला, बैंक से लेन-देन बराबर चला तो आपको ये जो बाहर से ब्याज जो ज्यादा पैसे देकर जो ब्याज देकर आना पड़ता है वो सब बच जाएगा.
बबीता (लाभार्थी): जी सर.
प्रधानमंत्री मोदी: तो ये ऐसी-ऐसी योजना है, अगर आप फायदा उठाये तो.
बबीता (लाभार्थी): जी सर.
प्रधानमंत्री मोदी: उठाएंगे?
बबीता (लाभार्थी): उठाएंगे सर. उठाएंगे सर.
प्रधानमंत्री मोदी: अच्छा, उज्वला योजना का लाभ मिलता है? गैस का? चूल्हे का?
बबीता (लाभार्थी): हां, है… जी सर.
प्रधानमंत्री मोदी: तो गैस से पकाते हैं आप?
बबीता (लाभार्थी): हां, खाना गैस पर बनाते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी: अच्छा घर मे खास चीज क्या पकाते हैं?
बबीता (लाभार्थी) (हंसते हुए): आलू की सब्जी बनाते हैं सर.
प्रधानमंत्री: अच्छा, रोज आलू खाते हैं?
बबीता (लाभार्थी) (हंसते हुए): दाल बना लेते हैं… कुछ ऐसे ही बना लेते हैं सर.
प्रधानमंत्री मोदी: नही-नही, आपके बच्चे बड़े हैं तो कुछ और भी मांगते होंगे वो?
बबीता (लाभार्थी): हां, दाल वगैरह…
प्रधानमंत्री मोदी (हंसते हुए): आप बताइए, मैं नही आऊंगा खाने के लिए… आप चिंता मत कीजिये.
बबीता (लाभार्थी) (हंसते हुए): आ जाना सर. हमें तो और अच्छा लगेगा.
प्रधानमंत्री मोदी (हंसते हुए): खिलाएंगे?
बबीता (लाभार्थी) (हंसते हुए): हां, खिलाएंगे… जी सर.
प्रधानमंत्री मोदी (हंसते हुए): चलिए, मैं योगी जी को बता कर रखता हूं कि मुझे भी कभी मौका दे दें.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभ मिलने के सवाल पर लाभार्थी के कुछ ना मिलने की बात कहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. बबीता नामक इन लाभार्थी ने प्रधानमंत्री से अपने संवाद के दौरान कई योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही थी लेकिन पूरे संवाद से सिर्फ 8 सेकंड की क्लिप शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Misplaced Context/Misleading
Our Sources
YouTube video published by Narendra Modi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]