Tuesday, November 4, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या आरक्षण की वजह से UPSC में फेल हुए युवक की है यह वायरल तस्वीर?

Written By Pragya Shukla
Jun 9, 2021
banner_image

इन दिनों एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है। तस्वीर में युवक ने अपने एक हाथ में एक फाइल पकड़ी हुई है तो वहीं दूसरे हाथ से वो अपने आंसू पोंछ रहा है। दावा किया जा रहा है, “इस युवक का नाम राजेश तिवारी है और ये लखनऊ का रहने वाला है। राजेश को UPSC की परीक्षा में 643 अंक मिले हैं। इतने अच्छे अंक लाने के बाद भी राजेश परीक्षा पास नहीं कर सका, क्योंकि इस साल जनरल कैटेगरी का कट ऑफ 689 रहा है। जबकि SC/ST का कटऑफ 601 रहा है। यानी कम अंक वालों को एडमिशन मिलेगा और ज्यादा अंक वालों को सिर्फ रोना होगा।”

भारत में आरक्षण शुरू से ही बहस का मुद्दा रहा है। युवा अक्सर इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछते नजर आते हैं कि आखिर किसी भी वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व के आधार पर कब तक इसका लाभ दिया जाएगा। दरअसल समाज में हर वर्ग के लोगों को स्थान देने के लिए आरक्षण की शुरुआत की गई थी। लेकिन फिर अलग-अलग समुदायों ने अलग-अलग तरह के मुद्दों को उठाकर आरक्षण की मांग शुरू कर दी। इसी क्रम में कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए आरक्षण रद्द कर दिया था। जिसके बाद से ही मराठा समाज में आक्रोश है और वो आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण के मुद्दे पर देश का उच्चतम न्यायालय भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है। एक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मुद्दे पर तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा कि आखिर कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण चलेगा।

https://twitter.com/SyntaxErrorism/status/1400033605280141314

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/file_exist/status/1400305058584039426

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट, बांग्लादेशी वेबसाइट Ekushey पर मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम राजेश नहीं बल्कि, Sayeed Rimon है। जो कि एक समाज सेवक हैं और बांग्लादेश के रहने वाले हैं। Sayeed Rimon लोगों के बीच सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। सईद खासतौर से युवा पीढ़ी के बीच में जाकर समाज सेवा का काम करते हैं। वो स्कूल और कॉलेज जाकर बच्चों के बीच सड़क दुर्घटना से जुड़ी जागरूकता फैलाते हैं और पर्चियां बांटते हैं। सईद तकरीबन 8 सालों से ये काम कर रहे हैं।

UPSC में आरक्षण
UPSC में आरक्षण

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें Sayeed Rimon का फेसबुक अकाउंट मिला। प्राप्त अकाउंट पर वायरल तस्वीर प्राप्त हो गई जिसे 30 नवंबर 2016 को एक बड़े से कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था। कैप्शन में सईद ने बेरोजगारी और उससे होने वाली समस्याओं के बारे में लिखा था।

सईद ने 2 जून 2021 को इस तस्वीर को फिर से पोस्ट करते हुए लिखा है, “मेरी ये तस्वीर भारतीय सोशल मीडिया पर आरक्षण के दावे के साथ वायरल हो रही है। साथ ही मुझे भारतीय नागरिक कहा जा रहा है। ये सभी दावे गलत है, मेरा नाम Sayeed Rimon है और मैं एक बांग्लादेशी नागरिक हूं।”

UPSC में आरक्षण

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने UPSC की वेबसाइट को खंगाला। वहां पता चला कि सिविल सर्विस परीक्षा की कट ऑफ, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट आउट होने के बाद जारी की जाती है। साल 2020 में UPSC की परीक्षा हो चुकी है, लेकिन इंटरव्यू अभी तक नहीं हुआ है। जबकि साल 2021 की UPSC की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अभी तक दोनों में से किसी भी साल का कट ऑफ जारी नहीं हुआ है। लिहाजा वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा बेबुनियाद है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर में नजर आ रहा शख्स भारतीय नागरिक नहीं बल्कि, बांग्लादेशी नागरिक है। जिसकी तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है। 

Read More : क्या राजस्थान में हो रही है ऑक्सीजन की बर्बादी? करीब एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हो रहा है वायरल

Result: Misleading

Claim Review: आरक्षण की वजह से UPSC में फेल हुए युवक की है वायरल तस्वीर।
Claimed By: Syntax Error
Fact Check: Misleading

Our Sources

.ekushey –https://www.ekushey-tv.com/%E0%A6%AE%E0%A6%BE%E0%A6%A8%E0%A7%81%E0%A6%B7%E0%A6%95%E0%A7%87-%E0%A6%B8%E0%A6%9A%E0%A7%87%E0%A6%A4%E0%A6%A8-%E0%A6%95%E0%A6%B0%E0%A6%A4%E0%A7%87-%E0%A6%B8%E0%A6%BE%E0%A6%88%E0%A6%A6-%E0%A6%B0%E0%A6%BF%E0%A6%AE%E0%A6%A8%E0%A7%87%E0%A6%B0-%E0%A6%AC%E0%A7%8D%E0%A6%AF%E0%A6%A4%E0%A6%BF%E0%A6%95%E0%A7%8D%E0%A6%B0%E0%A6%AE%E0%A7%80-%E0%A6%89%E0%A6%A6%E0%A7%8D%E0%A6%AF%E0%A7%8B%E0%A6%97/66911

Facebook –https://www.facebook.com/rimon.sayeed/posts/4099781100075487

UPsc –https://www.upsc.gov.in/examinations/cutoff-marks

Facebook –https://www.facebook.com/photo?fbid=1172396819480611&set=a.113071212079849

Facebook –https://www.facebook.com/photo?fbid=1172396819480611&set=a.113071212079849


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,102

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।