Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि यूक्रेन में सिख समुदाय की पहल पर गुरु का लंगर आयोजित किया गया है।
Fact
सिख सेवा सोसायटी द्वारा लंगर आयोजन की इस तस्वीर को यूक्रेन का मानकर गलत जानकारी का शिकार होने वाले लोगों में अभिनेत्री रिचा चड्ढा, वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम और पूर्व सांसद उदित राज भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को Google Reverse Image पर ढूंढने पर Newschecker को Being Sikh नामक फेसबुक पेज पर 20 नवंबर 2016 को अपलोड की गई तस्वीर प्राप्त हुई। वायरल तस्वीर और Being Sikh द्वारा अपलोड की गई तस्वीर दोनों एक हैं। यानि कि वायरल हो रही तस्वीर 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है।
फेसबुक पर हमें ਸੌਖੀ ਨਹੀਉ ਟੱਕਰ ਲੈਣੀ “Kalgidhar” ਦੇ ਸ਼ੇਰਾ ਨਾਲ, नामक फेसबुक पेज द्वारा 20 नवंबर 2016 को अपलोड की गयी एक तस्वीर प्राप्त हुई। तस्वीर के कैप्शन के अनुसार, कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन में सिख सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित सैंटा परेड में लंगर का आयोजन किया गया।
Newschecker ने वायरल हो रही तस्वीर का मिलान, ब्रैम्पटन की सिख सेवा सोसायटी द्वारा डाली गई तस्वीरों से किया और हमें कुछ समानताएं भी मिलीं:

Newschecker से बातचीत में टोरंटो के सिख सेवा सोसायटी ने बताया कि वायरल हो रही तस्वीर 2016 में हुए सेंटा क्लॉस परेड के दौरान की है। साथ ही उन्होंने से भी कहा कि उनकी संस्था ओंटारियो से बाहर नहीं काम करती।
सिख सेवा सोसायटी ने साफ किया कि वायरल हो रही तस्वीर न तो UK की है और न ही यूक्रेन की, यह तस्वीर कनाडा के ब्रैम्पटन के चर्च स्ट्रीट वेस्ट की है।

Result: False Context/False
नोट: यह लेख 27 फ़रवरी को नई जानकारी के साथ अपडेट किया गया है।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]