Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों के अगुवा एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। कल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई ऐसे कंटेंट शेयर किए जो हमारी पड़ताल में फेक साबित हुए। इसके अलावा, बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में दो कट्टरपंथी लोगों ने एक हिन्दू टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले की जांच NIA कर रही है। इस खबर पर भी कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा फेक खबरें शेयर की गईं। इसी तरह कई अन्य मामलों को लेकर इस हफ़्ते वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का सच, हमारे इस लेख में पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत रो दिए। हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की पुरानी तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया जाने लगा कि बाला साहेब जिस व्यक्ति को तिलक लगा रहे हैं वह एकनाथ शिंदे हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फेक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राजसमंद में कन्हैयालाल के हत्यारों की गिरफ्तारी का विरोध करने वाली भीड़ ने तलवार से संदीप नाम के एक कांस्टेबल पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि धर्म विशेष के लोग शिवलिंग पर बियर चढ़ाकर हिंदुओं की भावना को भड़का रहे हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए सड़क बंद करा दी गई। हमारी पड़ताल में यह दावा फेक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Kushel Madhusoodan
June 20, 2025
Runjay Kumar
June 17, 2025
Vasudha Beri
June 14, 2025