बीते 8 नवम्बर को तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 11 अन्य जवान असमय काल के गाल में समा गए। एक तरफ जहां इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स ने घटना से जोड़कर कई असंबंधित कंटेंट भी शेयर किए। इसी तरह से कई अन्य सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी कई फेक दावे शेयर किए गए। हमारी टीम ने इस हफ्ते वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक किया है।

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश के नाम पर शेयर किया गया सीरिया का पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह वीडियो CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश का है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

अरुणाचल प्रदेश में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश का पुराना वीडियो, CDS Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर के नाम पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक एयरक्राफ्ट क्रैश के वीडियो को, देश के पहले CDS रहे बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर शेयर किया गया। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या शरद यादव की पोती से हुई आरजेडी नेता तेजश्वी यादव की शादी?
सोशल मीडिया पर एक युवती की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि इसी युवती से आरजेडी नेता तेजश्वी यादव की शादी हो रही है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नहीं किया था आतंकी अजमल कसाब की दया याचिका पर साइन
कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यह दावा किया गया कि आतंकी अजमल कसाब की फांसी रुकवाने के लिए अखिलेश यादव ने भी दया याचिका पर हस्ताक्षर किया था। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई अन्य फेक दावों का सच

एक ही धर्म के युवक द्वारा युवती पर किये गए हमले का वीडियो, लव जिहाद एंगल के साथ किया गया शेयर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]