सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वैसे तो दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस छाया रहा, लेकिन इसके अलावा ऐसी तमाम भ्रामक खबरें भी वायरल हुईं जिन पर शायद आपका ध्यान नहीं गया हो. विराट कोहली की एक फोटो के साथ दावा हुआ कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. वहीं अभीनेता शाहरुख खान की तस्वीर को यह कहकर शेयर किया जाने लगा कि उनको मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है. दिल्ली दंगो से चर्चा में आया शाहरुख को लेकर भी एक गलत जानकारी सोशल मीडिया पर फैली. आइए जानते हैं Newschecker के इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक.

शाहरुख खान की ये फोटो तीन साल पुरानी है, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए कस्टम ड्यूटी वाले मामले से नहीं कोई संबंध
जैसे ही खबरें आई कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया है, उनकी एक तीन साल पुरानी तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया जाने लगा कि फोटो उसी समय की है जब कस्टम ने शाहरुख को एयरपोर्ट पर पकड़ा था. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.

दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान को कोर्ट ने नहीं किया बरी, फर्जी दावा वायरल
दिल्ली दंगों में पुलिस पर बंदूक ताने शाहरुख की तस्वीर आप शायद ना भूलें हो. इस हफ्ते उसी शाहरुख पठान का एक वीडियो वायरल होने लगा और दावा किया गया कि उसे कोर्ट ने बरी कर दिया है. हमारी जांच में यह जानकारी गलत निकली. कोर्ट में शाहरुख को लेकर सुनवाई अभी जारी है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.

विराट कोहली ने नहीं किया भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन, फर्जी है ये तस्वीर
T20 वर्ल्ड कप में छाए रहे विराट कोहली की एक फोटो को एडिट करके लोग यह दावा करने लगे कि उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है. लेकिन खोजने पर पता चला कि यह तस्वीर फर्जी है. तस्वीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो अलग से लगाया गया है. इसका फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

पश्चिम बंगाल की 5 साल पुरानी तस्वीर गुजरात के AAP नेता के रोड शो की बताकर वायरल
गुजरात चुनाव की हलचल के बीच पश्चिम बंगाल की एक पांच साल पुरानी तस्वीर वायरल हो गई और आम आदमी पार्टी समर्थक दावा करने लगे कि यह ‘आप’ के सीएम उम्मीदवार गोपाल इटालिया के रोड शो की तस्वीर है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.

श्रद्धा मर्डर केस के बीच वायरल हुआ ‘लव जिहाद’ को लेकर एक भ्रामक पोस्ट
श्रद्धा मर्डर केस का खुलासा होने के बाद एक बार फिर ‘लव जिहाद’ पर बहस होने लगी है. इसी बीच एक पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का एक वीडियो भी वायरल है. लोग वीडियो को यह कहकर शेयर कर रहे हैं कि ‘लव जिहाद’ के बाद हिंदू लड़की के साथ क्या होता है यह वीडियो में देखा जा सकता है. हालांकि, दावा झूठा है क्योंकि वीडियो में दिख रहे दोनों महिला और पुरुष मुस्लिम समुदाय के ही हैं. हमारा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]