गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact CheckViralWeekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फेक...

Weekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फेक दावों का Fact Check

10 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई गई। लोग बड़े धूमधाम से गणपति जी को अपने घर लेकर आए। इसी बीच गणेश चतुर्थी से जुड़े कई भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन ने भी लालबाग के राजा का 5 साल पुराना वीडियो शेयर कर उसे हाल-फिलहाल का बताया। तो वहीं दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने टीवी एक्ट्रेस उर्फी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं। हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों की पड़ताल करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।

Weekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

अमिताभ बच्चन ने गणपति के मुख दर्शन की पांच साल पुरानी वीडियो क्लिप को अभी का बताकर किया शेयर

फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गणपति जी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये वीडियो इस साल लालबाग के राजा के पहले दर्शन का है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल वीडियो 5 साल पुराना है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

Weekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

क्या तालिबान का मुख्य सचिव है वायरल वीडियो में दिख रहा यह शख्स?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि तालिबान के मुख्य सचिव ने बीजेपी और आरएसएस को भारत में सबसे ताकतवर बताया है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

Weekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद नहीं हैं जावेद अख्तर की पोती, फेक दावा हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यूजर्स टीवी एक्ट्रेस उर्फी का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

राजद नेता तेज प्रताप यादव की एडिटेड तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल

सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नौवीं फेल तेज प्रताप यादव को इतना भी नहीं पता कि भगवान कृष्ण गाय पालते थे ना कि बकरी। नौवीं फेल हैं इसलिए ही गाय की जगह बकरी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

क्या हिन्दू युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग का है ये वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय ने एक शख्स को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वो युवक हिंदू धर्म का था। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular