शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024

होमFact CheckCrimeवायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की...

वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की हत्या का आरोपी

बिहार के वैशाली में गुलनाज़ खातून नामक एक युवती को छेड़खानी का विरोध करने पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था। इस युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऐसे में ट्विटर पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार के वैशाली जिले की मुस्लिम लड़की गुलनाज़ खातून जिसे सतीश और चंदन ने शादी से इंकार करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मिट्टी तेल छिड़क कर जला डाला था। वह जिंदगी की जंग हार गई अपराधी अभी तो आज़ाद है। बलात्कारी की पहचान आप कपड़ों से कर सकते हैं।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Checking/Verification

गुलनाज़ खातून को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की हत्या का आरोपी

पड़ताल के दौरान हमें 11 अगस्त, 2020 को Abdur Rahman और Muslim Aawaz नामक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। देखा जा सकता है कि हाल फिलहाल में वायरल हो रही तस्वीर को तीन महीने पहले भी शेयर किया गया था।

https://twitter.com/MuslimAwaz/status/1293102584341778432

इस ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग, भगवा रंग की शर्ट पहने हुए एक लड़के की तस्वीर, एक लड़की की तस्वीर और कुएं के अंदर के एक लड़की के शव की तस्वीर भी शेयर की जा रही थी।

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर इन तस्वीरों को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/stylish.irshad29/photos/pcb.2633836100053262/2633835693386636/
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=932940557208072&id=100014764085893

फेसबुक पर चार तस्वीरों के साथ-साथ अखबार की कटिंग और एक लेख का लिंक भी शेयर किया जा रहा है। TAHQIQ INDIA NEWS द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के वैशाली में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन शाहजहां खातून की बेटी की हत्या कर दी गई थी। हत्या कर शव को कूएं में फैंक दिया गया था।  

वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की हत्या का आरोपी

अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद खोज शुरु की। पड़ताल के दौरान हमें 21 जुलाई, 2020 को News18 और One India द्वारा प्रकाशित की मीडिया रिपोर्ट मिली।

वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की हत्या का आरोपी

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के वैशाली में दो दिनों से गायब युवती का शव कुएं से मिला है। दरअसल नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खातून की बेटी की हत्या करने के बाद शव को कुएं में फैंक दिया गया था।

दैनिक भास्कर और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैशाली में 20 साल की युवती को जिंदा जलाने के मामले में एक युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है। एफआईआर में नामजद मुख्य आरोपी का नाम चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स नहीं है गुलनाज़ खातून की हत्या का आरोपी

अधिक जानकारी के लिए हमने पुलिस अधीक्षक, वैशाली से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। एफआईआर में नामजद अन्य दो की तलाश जारी है। इस घटना में शामिल कोई भी आरोपी सामाजिक संगठन से नहीं जुड़ा है।  

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि भगवा कपड़ों में वायरल हो रहे युवक की तस्वीर का गुलनाज़ खातुन की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि अगस्त में बिहार के वैशाली में हुए मर्डर के आरोपी को हाल-फिलहाल में 20 साल की युवती को जिंदा जलाने के मामले का आरोपी बताया जा रहा है।


Result: Misleading


Our Sources

One India https://hindi.oneindia.com/news/bihar/vaishali-dead-body-found-of-girl-who-missing-from-two-days-570819.html

News18 https://hindi.news18.com/news/bihar/vaishali-dead-body-of-minor-girl-recovered-after-two-days-at-vaishali-in-bihar-bramk-3182343.html

Facebook https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=932940557208072&id=100014764085893

Twitter https://twitter.com/MuslimAwaz/status/1293102584341778432

Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/in-darbhanga-the-son-had-a-love-marriage-and-the-mother-was-beaten-naked-woman-burnt-alive-for-resisting-tampering-in-vaishali-127917276.html


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular