सोशल मीडिया पर इस हफ़्ते कर्नाटक चुनाव समेत कई अन्य मामलों पर कई फर्जी ख़बरें वायरल हुईं। दहेज़ के चलते दामाद की ससुर द्वारा चप्पल से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को सच मानकर कई मीडिया संस्थानों ने खबर भी चला दी। आईपीएल को लेकर भी कई फर्जी ख़बरें वायरल हुईं। एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि क्रिकेट के मैदान पर धोनी ने सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए। बीते 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसका परिणाम आज आने वाला है। इस चुनाव को लेकर भी कई फर्जी ख़बरें वायरल हुईं। एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि राज्य में एक बीजेपी नेता की गाड़ी में वोटिंग मशीनें बरामद हुईं, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मशीनों को तोड़ डाला। इसी तरह कई अन्य फर्जी दावे भी शेयर किये गए, जिनका फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या दहेज में मोटर साइकिल मांगने पर ससुर ने दामाद को चप्पल से पीटा? यहां पढ़ें सच
सोशल मीडिया पर दूल्हे की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि दहेज़ में मोटर साइकिल मांगने पर ससुर ने दामाद की पिटाई कर दी। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

धोनी ने नहीं छुए सचिन के पैर, फर्जी तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन तेंदुलकर का पैर छुआ। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

कर्नाटक में वोटिंग मशीन तोड़ते लोगों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जाने लगा कि कर्नाटक चुनाव में एक बीजेपी नेता की गाड़ी से मिले ईवीएम को आम लोगों ने तोड़ डाला। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

यजमान की पत्नी को लेकर भागने वाला कथावाचक, बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का शिष्य नहीं है
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

महिला से छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि The Kerala Story’ फिल्म के रिलीज होने के बाद एक महिला ने छेड़खानी करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई करवा दी। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in