हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की ख़बरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। इस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने कई ऐसे कंटेंट शेयर किए जो भ्रामक या फेक थे। इसके अलावा ‘कच्चा बादाम’ फेम भुवन बादायकर की रेलवे में मैनेजर की नौकरी मिलने की अफवाह ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हमारी टीम द्वारा इस हफ़्ते वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों का फैक्ट चेक किया गया है, जिन्हें इस लेख में पढ़ा जा सकता है।

महाराष्ट्र के पुराने वीडियो को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का बताया गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया था कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक पुलिसकर्मी को धमकी दी है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

कोरोना काल के दौरान यूपी में घटी एक घटना को खरगोन हिंसा का बताया गया
सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा महिलाओं को गाड़ी में बैठाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि यह खरगोन का वीडियो है जहां पत्थरबाज महिलाओं को पुलिस ने जेल भेज दिया। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

आपसी विवाद में हुई युवक की पिटाई के वीडियो को जातीय एंगल के साथ शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई के वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि प्रतीक तिवारी नामक एक दबंग व्यक्ति ने दलित युवक की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या ‘कच्चा बादाम’ के गायक को रेलवे में मिली नौकरी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया था कि ‘कच्चा बादाम’ गाने के गायक भुवन बादायकर को रेलवे में मैनेजर की नौकरी मिल गई है। हमारी पड़ताल में शेयर किया गया दावा फेक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या भगवंत मान के शासनकाल में हुई इस ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि पंजाब की मौजूदा सरकार के शासनकाल में ड्रग माफियाओं ने डॉ नेहा शौरी नामक एक ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। हमारी पड़ताल में शेयर किया गया दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in