Fact Check
Weekly Wrap: यूपी से पंजाब तक की सियासी सरगर्मियों से लेकर कई अन्य मुद्दों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने फैलाई भ्रामक जानकारी, यहाँ पढ़ें इस हफ़्ते के टॉप 5 Fact Check

भगवंत मान मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी से लेकर, पंजाब में पूर्व विधायकों की पेंशन को खत्म किए जाने जैसे फेक दावों ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा यूपी में बांटे जा रहे राशन को बंद किए जाने से लेकर, विवेक जोशी से मोहन भागवत की मुलाक़ात किए जाने की फेक खबर भी तेजी से वायरल हुई. Newschecker ने इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों का फैक्ट चेक करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।

Fact Check: भगवंत मान मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नहीं की शिरकत
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि पंजाब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मंच पर मौजूद थे। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या यूपी में अब नहीं मिलेगा पात्रों को मुफ्त राशन?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि योगी सरकार ने सूबे में पात्र लोगों को मिलने वाले मुफ्त राशन वितरण को बंद करने का फैसला किया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने मोहन भागवत से मुलाकात?
ANI ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और विवेक अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया कि दोनों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर मुलाकात की और मोहन भागवत ने इस फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री की प्रशंसा भी की। हमारी पड़ताल में दावा फेक साबित हुआ।

क्या पंजाब में अब पूर्व विधायकों को नहीं मिलेगी पेंशन?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए यह आदेश दिया है कि अब पंजाब के पूर्व विधायकों को पेंशन नहीं मिलेगी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

मध्य प्रदेश में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को यूपी का बताकर दिया गया सांप्रदायिक रंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूपी के कौशांबी में हिन्दुओं की एक भीड़ ने मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in