Authors
इस हफ़्ते टोक्यो ओलंपिक और बारिश के कारण बची तबाही से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही। एक महिला एथलीट की तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ कई अन्य दावे भी तेजी से वायरल होते देखे गए। हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों की पड़ताल करके, उनका सच दुनिया के सामने रखा है।
क्या एंकर श्वेता सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि एंकर श्वेता सिंह ने इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
बैल के हमले में मारे गए व्यक्ति का वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में सड़क पर घूम रहा एक बैल, एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारते और उसे हवा में उछालते हुए दिख रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बकरीद वाले दिन हिन्दू देवता नंदी ने एक मुस्लिम व्यक्ति को जान से मार दिया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
रेसलर प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं जीता गोल्ड मेडल, भ्रामक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक महिला एथलीट की तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। जब हमने पड़ताल की तो पाया कि शेयर किया गया दावा गलत है।
क्या भारत में बेचे जाने वाले कैडबरी के उत्पादों में बीफ का इस्तेमाल होता है?
चॉकलेट बनाने वाली कंपनी कैडबरी की वेबसाइट के एक स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया गया कि कंपनी ने स्वीकार किया है, वह अपने उत्पादों में बीफ मिलाकर भारत में बेच रही है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि ये दावा गलत है।
भारत की नहीं है बाढ़ के नाम पर वायरल हो रही यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर बाढ़ में लोगों की दुर्दशा दिखाती एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि ये तस्वीर भारत के हालिया हालातों की है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि तस्वीर बांग्लादेश की है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in