रविवार, जून 16, 2024
रविवार, जून 16, 2024

होमFact CheckFact Check: दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद होने का दावा है फर्जी,...

Fact Check: दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद होने का दावा है फर्जी, आतिशी मार्लेना का अधूरा वीडियो हालिया दिनों का बताकर वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली बिजली सब्सिडी बंद हो गई है।
Fact
पुराने वीडियो के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।

चुनावी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली बिजली सब्सिडी बंद हो गई है।

वायरल वीडियो 34 सेकेंड का है, जिसमें आतिशी मर्लेना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि ”आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी।इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। तो जिसको जीरो बिल आता था कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जायेंगे। जिनको 50% छूट मिलती थी उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे।” वीडियो पर ऊपर से जोड़े गए टेक्स्ट पर लिखा है “दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद”

एक्स पोस्ट में इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”लो जी लो उतर गया बुखार फ्री फ्री फ्री वाला… अब तक जो फ्री वाला लॉलीपॉप दिया था अब वसूली शुरु होने वाली है कमर कस लो…! . इन ह**जादों को ये नही पता कि जनता मूर्ख एक बार ही बन सकती है बार बार नही…, इसलिए अब सोच समझ के वोट करना…!” एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

Courtesy: X/@rajasolank71070

Fact Check/Verification

दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी के बंद होने के दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा 14 अप्रैल, 2023 को आतिशी मर्लेना के वीडियो के साथ शेयर किये गए पोस्ट में वायरल क्लिप जैसे दृश्य नज़र आये। करीब दो मिनट लंबे वीडियो में आतिशी कह रही थीं कि क्योंकि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने बिजली सब्सिडी से जुड़े मुद्दे की फाइल को क्लियर नहीं किया है, इसलिए आने वाले सोमवार से बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी समाप्त हो जाएगी।

अब हमने संबंधित की-वर्ड्स की मदद से इस कॉन्फ्रेंस का लंबा वर्जन गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें 14 अप्रैल 2023 को एबीपी न्यूज़ द्वारा शेयर किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो की शुरुआत में वायरल क्लिप वाला हिस्सा नज़र आता है। वीडियो में आतिशी कहती हैं कि आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेंगी। तो जिसको जीरो बिल आता था कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जायेंगे। जिनको 50% छूट मिलती थी उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे।

इसके बाद आतिशी इसकी वजह बताते हुए कहती हैं कि “ये इसलिए रुक गई है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने जो निर्णय लिया कि हम आगे वाले वर्ष में भी सब्सिडी जारी रखेंगे, उस सब्सिडी की फाइल एलजी अपने पास रखकर बैठ गए हैं.” वे कहती हैं कि जब तक यह फाइल एलजी के पास से वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार बिजली सब्सिडी नहीं दे सकती। इस दौरान वे बिजली कंपनी की चिट्ठियां दिखाते हुए कहती हैं कि एलजी की तरफ से बिजली सब्सिडी की फाइल क्लियर न करने की वजह से बिजली कंपनियां आज से नॉर्मल बिलिंग शुरू कर देंगी और अब दिल्ली के 46 लाख परिवारों को सब्सिडी के बिना बिल भरना होगा।

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए हमने इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली। रिपोर्ट्स से भी इस बात की पुष्टि होती है कि दिल्ली की तत्कालीन ऊर्जा मंत्री आतिशी ने तब यह आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी की फाइल को दिल्ली के उप-राज्यपाल ने रोक रखा है। हालाँकि, जांच के दौरान हमने पाया कि दिल्ली के उप-राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद दिल्ली में मिलने वाली बिजली सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी मिल गयी थी। उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना के कार्यालय की ओर से आतिशी मार्लेना के आरोपों को निराधार बताया गया था।

Dainik Bhaskar
Patrika

इस मामले पर हमने आप नेता आतिशी मार्लेना से भी संपर्क किया है। जवाब आने पर आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।

Conclusion

हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। आतिशी मार्लेना द्वारा अप्रैल 2023 में की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस का अधूरा वीडियो, हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Result: Missing Context

Sources
Video Shared by ABP News on 14th April 2023.
X post by AAP Delhi on 14th April 2023.
Report by Hindustan on 14th April 2023.
Report by Dainik Bhaskar.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular