Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव पर है, यह साल भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौतियों से भरा रहा। एक तरफ देश ने COVID-19 की दूसरी लहर की मार झेली तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में भी हलचलें बनी रहीं। कई खबरें तो सुर्खियां बनीं ही तमाम फ़ेक खबरें भी चर्चा में रहीं।
पिछले साल की ही तरह इस साल भी हमारा कई ऐसी भ्रामक जानकारियों से सामना हुआ जिन्हें कई लोगों ने सच समझा, चाहे वो देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के नाम पर वायरल हुआ वीडियो हो या फिर कोरोनावायरस से बचने के नुस्खे। ऐसी तमाम फ़ेक न्यूज़ का Newschecker ने पर्दाफाश किया। आइए देखते हैं इस साल वो कौन-से फैक्ट चेक थे जिन्हें सबसे ज्यादा पढ़ा गया।

22 दिसंबर को सरकार से नाराज़ मध्य प्रदेश के झाबुआ में NSUI का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान सरकार पर तल्ख टिप्पणी करती निर्मला चौहान नाम की छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्रा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अगर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो उन्हें कलेक्टर बना दिया जाए, वह सभी लोगों की मांगें पूरी करेंगी। वीडियो के वायरल होने के कुछ दिन बाद ही यह कहा जाने लगा कि झाबुआ की निर्मला चौहान को दो दिन का कलेक्टर बना दिया गया है। हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी, Newschecker से बातचीत में निर्मला चौहान ने बताया कि उन्हें दो दिन के लिए कलेक्टर नहीं बनाया गया है लेकिन यदि ऐसा होता है तो वो जरूर दो दिन के लिए कलेक्टर बनना चाहेंगी।

साल 2021 भारत के लिए साल 2020 से भी ज्यादा चुनौतीभरा रहा। देश ने इस साल COVID-19 की दूसरी लहर में कई मौतें देखीं। मई-जून में COVID-19 के मामले जब चरम पर थे तब सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा। आजतक के इस स्क्रीनशॉट पर लिखा था, PM मोदी ने 31 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जबकि आजतक द्वारा ऐसी कोई ख़बर चलाई ही नहीं गई थी। PIB Fact Check ने भी इसे फ़ेक बताते हुए इसका खंडन अपने ट्विटर अकाउंट से किया। इस ट्वीट में बताया गया कि सरकार द्वारा स्कूल-कॉलेज बंद करने व परीक्षा रद्द करने के आदेश नहीं दिए गए हैं।

दिन-दहाड़े एक प्रेमी युगल को गोली मारते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया गया। किसी ने गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों को हरियाणा का बताया तो किसी ने इसे गुजरात पुलिस की बेरहमी बताया। वहीं Newschecker ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एक वेब-सीरीज़ की शूटिंग का है, इसका असल जिंदगी से कोई संबंध नहीं है और वीडियो में दिखाई दे रहे सभी लोग दरअसल कलाकार हैं। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा भी ट्विटर पर साझा की गई।

फरवरी में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी थीं। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे थे। इसी बीच कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि जो Indian Oil कांग्रेस काल में सरकार का हुआ करता था वो अब बीजेपी ने अडानी ग्रुप को बेच दिया है। इस दावे का फैक्ट चेक करने पर पाया गया कि इंडियन ऑयल और अडानी ग्रुप के बीच यूपीए सरकार के कार्यकाल से ही गैस कारोबार को लेकर पार्टनरशिप है। दोनों मिलकर CNG गैस स्टेशन चलाते आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वीडियो व तस्वीरों के जरिए किए गए। इनमें से एक दावा जो काफी शेयर हुआ वो था कि आतंकवादी महिलाओं के कपड़ों में छिपते फिर रहे हैं। इस दावे के साथ एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें आर्मी के जवान एक सलवार-कुर्ता पहने शख्स को पकड़े हुए हैं। 9 साल पुरानी यह तस्वीर दरअसल भारत की ही नहीं थी। तस्वीर में दिख रहे जवान अफगानिस्तान सेना के थे जिन्होंने तालिबान के एक आतंकी को पकड़ा था।

पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ने की कोशिश में जुटी है। वैक्सीन के दो डोज़ लगने के बाद जब बूस्टर लगाए जाने की बात की जा रही थी तब सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से बचने का एक और घरेलू नुस्खा शेयर किया जाने लगा जिसमें कहा गया कि नाक में दो बूंद नींबू का रस डालने से कोरोनावायरस को मारा जा सकता है, हालांकि इसके कोई भी प्रमाण मौजूद नहीं है। WHO ने भी इस तरह का कोई सुझाव नहीं दिया। दो बूंद नींबू का रस संक्रमण से सुरक्षा नहीं देता बल्कि इसे नाक में डालना जानलेवा जरूर हो सकता है।

नेपाल के पहाड़ों में एक तिब्बती भिक्षु मिला है। उन्हें 201 साल की उम्र का दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माना जा रहा है। वह गहरी समाधि या ध्यान की स्थिति में हैं, जिसे “ताकाटेट” कहा जाता है। जब उन्हें पहली बार एक पहाड़ी गुफा में खोजा गया तो लोगों को लगा कि वह एक ममी हैं। हालाँकि, वैज्ञानिकों को जाँच करने पर पता चला कि वह ममी नहीं बल्कि एक जीवित इंसान हैं।
यह दावा फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया रहा। इस दावे की पड़ताल के बाद पता चला कि 201 साल के भिक्षु बताकर जिनकी तस्वीर वायरल हो रही है वह दरअसल थाईलैंड के भिक्षु Luang Phor Pian हैं, जिनकी मृत्यु 92 साल की उम्र में 16 नवम्बर 2018 को हो गयी थी। जब इनका मृत शरीर पाया गया तो इनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी।

कोरोना की दूसरी लहर आते ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियों की बाढ़ आ गई। कहीं घरेलू उपचारों से संबंधित फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी शेयर की गईं तो वहीं कुछ यूजर्स प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और संस्थाओं के नाम पर फर्जी सलाह भी शेयर करने लगे। इन भ्रामक जानकारियों में नानावती अस्पताल के डॉक्टर के नाम पर शेयर की गई घरेलू उपचार की सूची भी शामिल है। कहा गया कि सूची में दिए गए नुस्खे नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये द्वारा बताये गए हैं। यह सूची 2020 में भी वायरल हुई थी जिसका तब नानावती अस्पताल ने भी खंडन किया था और लोगों से अपील की थी कि इस तरह की गलत जानकारियों को साझा न करें।

बुर्क़ा पहने कतारों में खड़ी कुछ युवतियों की एक तस्वीर को शेयर कर बताया गया कि यह तस्वीर केरल के गर्ल्स इंजीनियरिंग कॉलेज की हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि देखें किस तरह केरल में यह युवतियां अपनी पढ़ाई के साथ-साथ धर्म का भी पालन कर रही हैं। इस तस्वीर को वैरिफाई करने के बाद पता चला कि यह तस्वीर केरल की नहीं बल्कि यूपी के आज़मगढ़ के फातिमा गर्ल्स कॉलेज की है।

साल 2021 अफगानिस्तान के लिए तालिबान की हुकूमत लेकर आया। जहां अमेरिकी सेना के लौटते ही एक बार फिर तालिबान सत्ता में काबिज़ हो गया। एक तरफ तालिबान अफगानिस्तान पर अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा था तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो को शेयर करने वालों ने कहा कि तालिबान की नज़र अब भारत पर है और वो पीएम मोदी को धमकियां दे रहे हैं। Newschecker ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो पिछले 2 साल से इंटरनेट पर मौजूद है। वहीं तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल ने कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करते हुए एक चैनल से कहा था कि तालिबान कभी भी भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी का हिस्सा नहीं बनना चहता है। ये दोनों देशों का आपसी मामला है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 15, 2025
Komal Singh
May 10, 2025
Komal Singh
February 21, 2025