सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि राजस्थान के करौली में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दुओं को धमकी दी गई.
2 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के करौली में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा बाइक रैली निकाली गई थी. रैली पर पथराव के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल 46 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी राजनैतिक तथा वैचारिक प्रतिबद्धता के अनुसार मामले की व्याख्या कर रहें हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि राजस्थान के करौली में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दुओं को धमकी दी गई.
Fact Check/Verification
राजस्थान के करौली में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दुओं को धमकी देने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई. वायरल वीडियो के ऑडियो की सहायता से हमने ‘स्टार होटल के सामने’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2020 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.

Paritush Choudhury नामक ट्विटर यूजर ने 2 मई, 2020 को यही वीडियो शेयर किया था.
इसके बाद हमें यही वीडियो Paritush Choudhury (পৰিতোষ চৌধুৰী) नामक फेसबुक यूजर द्वारा 2 मई, 2020 को शेयर किये गए एक पोस्ट में भी प्राप्त हुआ.
हमारी पड़ताल के दौरान मिले पोस्ट्स से यह साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो राजस्थान के करौली में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित नहीं है. अब वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने राजस्थान पुलिस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें राजस्थान पुलिस द्वारा 6 अप्रैल, 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. राजस्थान पुलिस ने इस ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि वायरल वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं बल्कि हैदराबाद के निजामाबाद का है.
राजस्थान पुलिस के ट्वीट की सहायता से हमने स्टार होटल के बारे में जानकारी के लिए कुछ अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Justdial नामक वेबसाइट पर एक हैदराबाद के निजामाबाद के Malapally स्थित Star Hotel (स्टार होटल) नामक एक प्रतिष्ठान मिला जो कि वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में दिख रहे होटल की तस्वीर से मेल खाता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के करौली में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दुओं को धमकी देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिंसा की घटना साल 2022 के अप्रैल माह में हुई है.
Result: False Context
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkth[email protected]