Authors
इस सप्ताह सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए भ्रामक/ फेक दावे शेयर किए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, उनकी और अमित शाह की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए फेक दावा शेयर किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने अजमेर शरीफ दरगाह का एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि दरगाह में चमत्कार देखने को मिला है। हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों की पड़ताल करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।
अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार के नाम पर वायरल हुआ यह दावा भ्रामक है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अजमेर शरीफ दरगाह में चमत्कार देखने को मिला है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा भ्रामक है।
क्या आरक्षण को पूरी तरह समाप्त करने वाला पहला राज्य बना गुजरात?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।
क्या रीट परीक्षा के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में लगेगा लॉकडाउन और बंद हो जाएगी इंटरनेट सेवा? फेक दावा वायरल है
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर संपूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन लगाया जाएगा और इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जाएगा। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।
क्या अयोध्या में बन रहे रेलवे स्टेशन की है ये वायरल तस्वीर?
सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि वायरल तस्वीर अयोध्या में बन रहे रेलवे स्टेशन की है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।
क्या बीजेपी में शामिल होने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात?
सोशल मीडिया पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के लिए अमित शाह से मुलाकात की है, वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल तस्वीर 3 साल पुरानी है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in