मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024
मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024

HomeFact CheckViralWeekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फ़ेक...

Weekly Wrap: इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

बिग बॉस फेम अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Siddharth Shukla) की मृत्यु की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जिसके बाद उनके निधन से जुड़ी कई भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, तो वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने अपनी जीत की खुशी में काबुल में हथियारों की परेड निकाली, जो कि सोशल मीडिया पर इस हफ्ते चर्चा का विषय बनी रही। यूजर्स ने इस मुद्दे को लेकर भी कई तरह के दावे किए। हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों की पड़ताल करके, उनका सच दुनिया के सामने रखा है।

Top 5 फ़ेक दावों का Fact Check

उज्जैन में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई को दिया गया सांप्रदायिक रंग: Fact Check

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उज्जैन की जिस गफ़ूर बस्ती में लोगों ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, शिवराज सरकार ने उस पूरी बस्ती को ही खाली करा दिया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

पाकिस्तान के कराची का 1 साल पुराना वीडियो भारत का बताकर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम शख्स की बिजली चोरी पकड़ी गई, तो वह अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

लीबिया का एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान में छोड़े गए हेलीकॉप्टर को अब तालिबानी चलाना सीख रहे हैं। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा भ्रामक है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।

क्या पाकिस्तान में शरण लेने के लिए भागते अफगानियों का है ये वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जब पाकिस्तान ने अफगानी शरणार्थियों को लेने के लिए बॉर्डर के दरवाजे खोले, तो बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान में शरण लेने के लिए भागने लगे। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है।

पूरा फैक्ट चेक यहां पर पढ़ा जा सकता है।


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular