सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहाँ हर तरह के कंटेंट शेयर किए जाते हैं। कई बार कुछ दावे ऐसे भी होते हैं जो सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का कार्य करते हैं। इसी क्रम में इस सप्ताह भी राजनीति से लेकर कई साम्प्रदायिक दावे शेयर किए गए जो कमोवेश भ्रामक या फेक साबित हुए। हमारी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही फेक दावों का फैक्ट चेक किया गया है।

अखिलेश यादव ने नहीं की केशव प्रसाद मौर्या पर यह टिप्पणी, जातीय रंग देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया भ्रामक दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को नाली साफ़ करने की नसीहत दी है। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

ABP न्यूज़ द्वारा यूपी विधानसभा के लिए किए गए एक सर्वे का पुराना स्क्रीनशॉट हालिया सर्वे के नाम पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ABP न्यूज़ चैनल द्वारा किए गए एक चुनावी सर्वे का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। दावा किया गया कि चैनल ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया है जिसमें बसपा को 185 सीट मिलने का अनुमान है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

लखनऊ में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को बताया गया सपा विधायक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि सपा विधायक ने लखनऊ पुलिस के एक अधिकारी से मारपीट की। हमारी पड़ताल में पता चला कि शेयर किया गया दावा भ्रामक है।

क्या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने हाल ही में की शिव मंदिर में पूजा?
सोशल मीडिया पर विलावल भुट्टो का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि उन्होंने हाल के दिनों में शिव मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल किया गया दावा भ्रामक है।

क्या गाय का गोबर खाने की वजह से हरियाणा के डॉक्टर मनोज मित्तल अस्पताल में हुए भर्ती?
गाय का गोबर खाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा करके सुर्खियां बटोरने वाले हरियाणा के डॉक्टर मनोज मित्तल को लेकर एक दावा तेजी से शेयर किया गया। दावे के मुताबिक, गाय का गोबर खाने की वजह से उन्हें संक्रमण हो गया, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]