सोशल मीडिया पर इस हफ्ते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हुआ। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की है। राहुल गांधी के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कांग्रेस की आलोचना की है। किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण नामक किसान की मौत को लेकर भी एक वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट के जरिए दावा किया जाने लगा कि यह वीडियो किसान शुभकरण की मौत से जुड़ा है। राजस्थान के मौजूदा शिक्षा मंत्री के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर ने लोगों पर जाति सूचक टिप्पणी की है। पुलिस द्वारा महिला के साथ हुई बदसलूकी के एक वीडियो को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना से जोड़कर शेयर किया गया। हालांकि, हमारी जांच में वायरल हुए ये दावे फर्जी साबित हुए।

राहुल गांधी ने नहीं की कांग्रेस की आलोचना, एडिटेड वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी विभाजन की राजनीति करती है और बीजेपी लोगों को जोड़ती है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की मौजूदा केंद्र सरकार की आलोचना?
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर कर दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मौजूदा केंद्र सरकार की आलोचना की है। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा जाने लगा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लोगों के सामने जातीय टिप्पणी की है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

खनौरी बॉर्डर पर हुई थी किसान शुभकरण सिंह की मौत, शंभू बॉर्डर के असंबंधित वीडियो के जरिए भ्रामक दावा वायरल
एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो किसान शुभकरण सिंह का है, जिसकी मौत ऊंचे साईन बोर्ड से गिरने की वजह से हुई थी। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

पश्चिम बंगाल के बदुरिया में हुई 4 साल पुरानी घटना का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया कि पुलिस द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की हालिया घटना का है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z