कपिल शर्मा शो में मैथिली ठाकुर का असहज होना या नटराज पेंसिल कंपनी का घर बैठे नौकरी देना, सोशल मीडिया पर बीते हफ्ते तमाम ऐसी फर्जी खबरें वायरल हुईं, जिनका न्यूज़चेकर ने फैक्ट चेक किया. इनमें से हफ्ते की टॉप 5 फेक न्यूज़ कुछ इस तरह से हैं.

नटराज पेंसिल कंपनी लोगों को घर बैठे दे रही है नौकरी का ऑफर? यहां जानें सच
क्या बढ़ती बेरोजगारी के बीच नटराज पेंसिल कंपनी घर बैठे दे रही है लोगों को नौकरियां? हो सकता है आपको भी यह मैसेज प्राप्त हुआ हो. लेकिन बता दें कि यह दावा झूठा है. नटराज कंपनी इस तरह की कोई नौकरी नहीं दे रही है. यह एक तरह का स्कैम है जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

कपिल शर्मा शो में मैथिली ठाकुर के असहज होने का फर्जी दावा वायरल
अब बात करते हैं मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर की. सोशल मीडिया पर दावा हुआ कि प्रचलित कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने मैथिली को गले लगाने की कोशिश की, जिससे वह असहज हो गईं. लेकिन इस दावे में कोई दम नहीं है क्योंकि खुद मैथिली के पिता ने हमें बताया कि शो में मैथिली को असहज नहीं कराया गया था. यह दावा बेबुनियाद है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का बताकर वायरल हुई इस तस्वीर का सच कुछ और है
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान से गुजर रही है. इसी के मद्देनजर इंटरनेट पर एक जनसैलाब की तस्वीर भी काफी वायरल है जिसको राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का बताया जा रहा है. लेकिन हमारी जांच में यह तस्वीर मथुरा की निकली. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

पश्चिम बंगाल का महीनों पुराना वीडियो गुजरात चुनाव में धांधली का बताकर हुआ वायरल
गुजरात चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कथित तौर पर एक व्यक्ति पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करते दिख रहा है. वीडियो को गुजरात का बताकर दावा हुआ कि बीजेपी ने चुनावों में फर्जीवाड़ा किया है. जब न्यूज़चेकर ने इसकी जांच की तो वीडियो कई महीने पुराना पश्चिम बंगाल का निकला. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.

तस्वीर में दिख रहे मॉडल का जेएनयू में हुए हालिया विवाद से नहीं है कोई वास्ता
बीते दिनों दिल्ली के जेएनयू में जातिसूचक टिप्पणी का मामला सुर्खियों में रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर साड़ी पहने एक आदमी की तस्वीर भी वायरल हुई जिसे जेएनयू का विद्यार्थी बताया गया. पड़ताल में पता चला कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति का जेएनयू से कोई संबंध नहीं है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]