गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact CheckWeekly Wrap: सियासी गलियारे से लेकर कई अन्य मुद्दों तक, सोशल मीडिया...

Weekly Wrap: सियासी गलियारे से लेकर कई अन्य मुद्दों तक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर राजनीतिक गलियारे से लेकर क्रिकेट समेत कई अन्य मुद्दों पर कई दावे वायरल होते देखे गए। एक तरफ जहां एयर इंडिया को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया गया, तो दूसरी तरफ शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की फोटोशॉप तस्वीर भी सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही अन्य दावों का हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

क्या टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद भारत से कनाडा जाने वाली पहली फ्लाइट में किया गया भांगड़ा डांस?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया का अधिग्रहण किये जाने के बाद भारत से कनाडा जाने वाली पहली फ्लाइट में भंगड़ा डांस हुआ। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

बाल ठाकरे की फोटोशॉप तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान के एक बधाई पोस्टर के साथ बाल ठाकरे की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया कि शिवसेना ने उन्हें भी हरे रंग में रंग दिया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए हालिया क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नहीं लगाया भारत माता की जय का नारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए हालिया टी-20 विश्वकप के मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत माता की जय का नारा लगाया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

क्या फोर्ब्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में भारत को बताया सबसे भ्रष्ट देश?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक अख़बार की कटिंग को शेयर करते हुए दावा किया कि फोर्ब्स ने भारत को एशिया का सबसे भ्रष्ट देश बताया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक

क्या असम सरकार मंदिर के पुजारियों को हर महीने देगी 15 हजार रुपये?

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि असम सरकार ने मंदिर के पुजारियों को 15 हजार रुपये का मासिक अनुदान देने का फैसला किया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular