Viral
बिहार के युवक ने कबाड़ से बनाया विमान या फिर मध्य प्रदेश में शराबी टीचर ने स्कूल में किया हुड़दंग? पढ़ें, इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बिहार के युवक ने कबाड़ से बनाया विमान। दावे के मुताबिक, युवक ने एक हफ़्ते में 7,000 रुपये की लागत से उड़ने वाला यह विमान बना दिया। स्कूल में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले टीचर का एक वीडियो सुर्खियों में रहा। कई यूजर्स ने इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया। रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से सुनामी की चेतवानी जारी की गई थी। इसी घटना से जोड़कर कई वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे। समुद्र से उठती तेज लहरों से डरकर भागते लोगों का एक वीडियो सुनामी से जोड़कर रूस का बताया जाने लगा। पानी से भरी एक सड़क पर लगी आग का वीडियो दिल्ली की बारिश का बताकर वायरल होने लगा। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे भ्रामक साबित हुए।
पढ़ें- क्या आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में 250 सैनिकों की शहादत का जिक्र किया?

बिहार के एक युवक ने कबाड़ से बनाया विमान?
एक वीडियो के जरिए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि बिहार के एक युवक ने एक सप्ताह में कबाड़ से 7,000 रुपये की लागत से उड़ने वाला विमान बना दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

स्कूल में शराब पीने पर बर्खास्त हुए टीचर का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
स्कूल में शराब पीकर हुड़दंग मचाते टीचर का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स इस टीचर पर कार्रवाई की भी मांग करने लगे। हमारी जांच में पता चला कि यह वीडियो पुराना है और शिक्षक की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दक्षिण अफ्रीका का पुराना वीडियो रूस के हालिया भूकंप का बताकर वायरल
समुद्र की उठती लहरों से डरकर भागते लोगों का एक वीडियो रूस में आए हालिया भूकंप का बताकर शेयर किया जाने लगा। हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो डरबन का है। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या बारिश के बीच दिल्ली की सड़क पर लगी आग?
पानी से भरी एक सड़क पर आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली का बताकर शेयर किया जाने लगा। हमारी पड़ताल में पता चला कि वर्षों पुराना यह वीडियो वियतनाम का है। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या सोफे पर बैठने को लेकर बिहार में दलित नेता की हुई पिटाई?
कई लोगों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया गया कि यह घटना बिहार की है जहां एक दलित नेता को सोफे पर बैठने की वजह से पीट दिया गया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।