सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
भारत में दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों द्वारा हिन्दू धार्मिक स्थानों के सरकारी नियंत्रण के खिलाफ, काफी लंबे समय से मुहिम छिड़ी है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित श्री वेंकटेस्वरा स्वामी मंदिर (तिरुपति बालाजी) मंदिर या तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर, दुनिया के सबसे अमीर और भव्य तीर्थ स्थानों में से एक है. NDTV द्वारा 2016 में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, 2016 में तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 50 हजार करोड़ थी. मंदिर की देख-रेख तथा व्यवस्थापन के लिए जिम्मेदार तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वर्तमान परिस्थियों में भी बीते कुछ दिनों से हर दिन लगभग 20 हजार श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर से जुड़ा एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे के अनुसार, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.”
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई जो कि वायरल दावे में शेयर की जा रही जानकारी का समर्थन करती हो.

इसके बाद हमने वायरल दावे को लेकर मंदिर या राज्य सरकार का पक्ष जानने के लिए, कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल तथा ट्विटर सर्च किया, जहां हमें तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के मुख्य सूचना अधिकारी संदीप द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. वायरल दावे को लेकर राहुल आनंद नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये एक ट्वीट के जवाब में किये गए ट्वीट में संदीप ने लिखा, “@rahul_saffron, That is completely fake news. Posting this kind of negative content on #TTD in social media platforms is an offence. @FactCheckAPGov @APPOLICE100″ (हिंदी अनुवाद: यह पूरी तरह से गलत खबर है. TTD (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) के खिलाफ इस तरह का नकारात्मक कंटेंट पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है.”)
इसके बाद हमें तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के मुख्य सूचना अधिकारी संदीप के ट्विटर टाइमलाइन पर आंध्र प्रदेश सरकार की फैक्ट-चेक इकाई (FactCheck.AP.Gov.in) द्वारा वायरल दावे को लेकर शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. जिसमें वायरल दावे को पूरी तरह से गलत बताया गया है.
FactCheck.AP.Gov.in द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में वायरल दावे का सच बताते हुए एक लेख का लिंक भी शेयर किया गया है. बता दें कि उक्त लेख में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जवाहर रेड्डी के हवाले से, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, ऐसा दावा करने वाले पोस्ट को पूरी तरह तथ्यहीन बताया है तथा वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी बात कही है.

बता दें कि पूर्व में भी हमने केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों के बीच भेदभाव, मंदिरों की संपत्तियों के इस्तेमाल तथा धार्मिक स्थलों से संबंधित कई अन्य दावों का फैक्ट चेक किया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, ऐसा दावा करने वाले पोस्ट्स फर्जी हैं.
Result: False
Our Sources
Fact-check arm of the Andhra Pradesh government
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in