Thursday, April 3, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का लिया कर्ज?

banner_image

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.

भारत में दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों द्वारा हिन्दू धार्मिक स्थानों के सरकारी नियंत्रण के खिलाफ, काफी लंबे समय से मुहिम छिड़ी है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित श्री वेंकटेस्वरा स्वामी मंदिर (तिरुपति बालाजी) मंदिर या तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर, दुनिया के सबसे अमीर और भव्य तीर्थ स्थानों में से एक है. NDTV द्वारा 2016 में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, 2016 में तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 50 हजार करोड़ थी. मंदिर की देख-रेख तथा व्यवस्थापन के लिए जिम्मेदार तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वर्तमान परिस्थियों में भी बीते कुछ दिनों से हर दिन लगभग 20 हजार श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर से जुड़ा एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे के अनुसार, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.”

https://twitter.com/wittycatty/status/1422430317223182337

Fact Check/Verification

वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई जो कि वायरल दावे में शेयर की जा रही जानकारी का समर्थन करती हो.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.

इसके बाद हमने वायरल दावे को लेकर मंदिर या राज्य सरकार का पक्ष जानने के लिए, कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल तथा ट्विटर सर्च किया, जहां हमें तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के मुख्य सूचना अधिकारी संदीप द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. वायरल दावे को लेकर राहुल आनंद नामक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये एक ट्वीट के जवाब में किये गए ट्वीट में संदीप ने लिखा, “@rahul_saffron, That is completely fake news. Posting this kind of negative content on #TTD in social media platforms is an offence. @FactCheckAPGov @APPOLICE100″ (हिंदी अनुवाद: यह पूरी तरह से गलत खबर है. TTD (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) के खिलाफ इस तरह का नकारात्मक कंटेंट पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है.”)

इसके बाद हमें तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के मुख्य सूचना अधिकारी संदीप के ट्विटर टाइमलाइन पर आंध्र प्रदेश सरकार की फैक्ट-चेक इकाई (FactCheck.AP.Gov.in) द्वारा वायरल दावे को लेकर शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. जिसमें वायरल दावे को पूरी तरह से गलत बताया गया है.

FactCheck.AP.Gov.in द्वारा शेयर किये गए ट्वीट में वायरल दावे का सच बताते हुए एक लेख का लिंक भी शेयर किया गया है. बता दें कि उक्त लेख में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जवाहर रेड्डी के हवाले से, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, ऐसा दावा करने वाले पोस्ट को पूरी तरह तथ्यहीन बताया है तथा वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी बात कही है.

बता दें कि पूर्व में भी हमने केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों के बीच भेदभाव, मंदिरों की संपत्तियों के इस्तेमाल तथा धार्मिक स्थलों से संबंधित कई अन्य दावों का फैक्ट चेक किया है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का 1500 किलोग्राम सोना गिरवी रखकर 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, ऐसा दावा करने वाले पोस्ट्स फर्जी हैं.

Result: False

Our Sources

TTD CIO Sandeep

Fact-check arm of the Andhra Pradesh government

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,631

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।