शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckWeekly Wrap: विधानसभा के चुनावी दंगल से लेकर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली...

Weekly Wrap: विधानसभा के चुनावी दंगल से लेकर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले तक, इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा पर चर्चा की थी। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। उनकी इस चर्चा को लेकर कई भ्रामक दावे भी शेयर किए गए। सिर्फ पीएम मोदी को लेकर ही इस हफ्ते गलत दावे वायरल नहीं हुए हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले से लेकर प्रियंका चोपड़ा के धर्म परिवर्तन जैसे भ्रामक दावे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। हमारी टीम ने इस सप्ताह ऐसी ही कई भ्रामक खबरों का पर्दाफाश किया है।

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या पीएम मोदी ने छात्रों को दी परीक्षा में कठिन सवाल पहले हल करने की सलाह?

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो गई। जिसमें दावा किया गया कि छात्रों से परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को कठिन सवालों को पहले हल करने के लिए कहा।हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किया धर्म परिवर्तन?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के धर्म परिवर्तन का दावा किया गया था। वायरल हो रही तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने अपने कान में ऐसा आभूषण पहना है, जिसमें क्रॉस यानि ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा पवित्र मानकर गले में धारण किये जाने वाला प्रतीक चिन्ह मौजूद है। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि ये दावा गलत है।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

बिना मास्क पहने नजर आ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ की गई शेयर

सोशल मीडिया पर बिना मास्क पहने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा अन्य द्वारा एक बच्चे को मास्क पहनाते हुए एक तस्वीर वायरल है। दावा किया गया कि इन दोनों ने खुद तो मास्क नहीं पहना, लेकिन बच्चे को मास्क पहना रहे हैं। जब हमने दावे की पड़ताल की तो पाया कि तकरीबन एक साल पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या बीजापुर में हुए नक्सली हमले की है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि जिस देश का प्रधानमंत्री साढ़े आठ हजार करोड़ के विमान से चलता हो वहां नक्सली हमले में घायल जवानों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस के बजाय ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल हुआ दावा भ्रामक है।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के आरोप में 2 बीजेपी नेता किए गए गिरफ्तार?

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो गया। दावे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के मामले में दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। खबर की इस कटिंग में दो आरोपियों की एक तस्वीर को भी देखा जा सकता है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है।

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर किसानों ने फेंकी स्याही?

हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब में भाजपा विधायक अरुण नारंग से बदसलूकी के बाद अब हरियाणा के किसानों ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी स्याही फेंक कर हमला किया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है।

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या राजस्थान में किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर पोती गई कालिख?

सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें उनके मुंह पर कालिख लगी हुई है। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर कालिख पोती गई। भारत बंद करवा रहे टिकैत को राजस्थान के पपलाज में जनता ने बुरी तरह पीटा और मुंह पर कालिख पोत दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है।

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या भीड़ द्वारा पीट दिए गए शिया नेता वसीम रिजवी?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को एक व्यक्ति को पीटते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पंजाब की गुस्साई जनता से घिरे यह शख्स शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी हैं। वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पंजाब भाजपा विधायक अरुण नारंग की पिटाई की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।   

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या औरंगाबाद के किसान ने शुरू की हॉप शूट्स की खेती?

सोशल मीडिया पर बिहार के एक किसान की तस्वीर काफी वायरल है। तस्वीर में किसान एक खेत में बैठा हुआ है और उसके आस-पास कुछ सब्जियां रखी हुई हैं। दावा किया जा रहा है कि किसान का नाम अमरेश सिंह है। जिसने बिहार के औरंगाबाद में दुनिया की सबसे महंगी सब्जी हॉप शूट्स को उगाया है। इस सब्जी की कीमत 80 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए प्रति किलो है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

टॉप 10 फेक दावों का Fact Check

क्या उत्तराखंड में लगी आग की है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह दर्दनाक तस्वीर?

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भयंकर आग के बीच एक पक्षी की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि इस पक्षी की तस्वीर उत्तराखंड की है। दावे के मुताबिक पक्षी ने अपने अण्डों को आग से बचाने के लिए अपनी जान दे दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पूरा Fact Check यहाँ पढ़ा जा सकता है। 

.


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular