Authors
Claim
इंदिरा गाँधी की सी-फ़ूड (समुदी भोजन) खाते हुए तस्वीर।
Fact
इस तस्वीर में इंदिरा गाँधी सी-फ़ूड नहीं बल्कि मक्के का भुट्टा खा रही थीं।
सोशल मीडिया पर इंदिरा गाँधी की एक तस्वीर वायरल है। दावा है कि वह सी-फ़ूड (समुद्री जीवों से बना भोजन) खा रही हैं। एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में इंदिरा गाँधी की भोजन करने की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “दत्तात्रेय ब्राह्मण की दादी sea food का आनंद लेते हुए । वाकई कमाल की औरत थी वो… मगर हमे कुछ और ही पढ़ा कर 70 साल से मूर्ख बनाया गया ..”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 21 सितंबर 2017 को DT Next नामक न्यूज़ वेबसाइट पर शेयर किये गए आर्टिकल में नजर आई। यहाँ शेयर की गई स्पष्ट तस्वीर को गौर से देखने पर नजर आता है कि मेज पर कोई सी-फ़ूड नहीं बल्कि मक्के का भुट्टा रखा हुआ है।
जांच में आगे यह तस्वीर हमें 25 सितंबर 2017 को ‘द हिन्दू’ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में नजर आई। वरिष्ठ फोटोग्राफर और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व सहायक निदेशक रहे डी. श्रीधर नायडू के 90 वर्ष की उम्र में हुए निधन की खबर पर प्रकाशित रिपोर्ट में, श्रीधर नायडू द्वारा खींची गई इंदिरा गाँधी की यह तस्वीर प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट के कैप्शन में बताया गया है ‘श्रीधर नायडू द्वारा ली गई तस्वीर- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दिल से भुट्टा खा रही हैं।’
Conclusion
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में इंदिरा गाँधी सी-फ़ूड नहीं, बल्कि मक्के का भुट्टा खाती नजर आ रही हैं।
Result: False
Sources
Report published by The Hindu on September 25th 2017.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z