Authors
Claim:
क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी उत्तर कोरिया नहीं गए?
Why Modi never went to North Korea ? pic.twitter.com/cSWi58XrHF
— Not That Swaraj (@Polytikle) October 12, 2019
Verification:
ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वायरल क्लिप में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग (Kim Jong) और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे (Moon-Jae) साथ में नज़र आ रहे हैं। वीडियो में किम जोंग (Kim Jong) और मून जे- इन (Moon-Jae) साथ में चल रहे होते हैं और देखते ही देखते एक ढक्कन खुलता है। इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ज़मीन के अंदर गिर जाते हैं।
Why Modi never went to North Korea ? pic.twitter.com/6897nqiGbb
— INCian (@Filmy_Amit_INC) October 12, 2019
कुछ गूगल टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें CNN और AP News का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
पड़ताल के दौरान पता चला कि वीडियो उस दौरान का है जब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong) को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन (Moon-Jae) ऐतिहासिक वार्ता के लिए डेमुनिट्राइज़्ड ज़ोन (DMZ) में पनमुनजोम नामक जगह एक साथ मिले थे और सैन्य सीमांकन रेखा को पार किया था।
YouTube पर भी असली वीडियो मिला जहां हमने जाना कि यह क्लिप अभी की नहीं बल्कि 26 अप्रैल साल 2018 की है।
हमारी पड़ताल में हमने किम जोंग और मून-जे-इन के वायरल वीडियो को 1 साल पुराना पाया है। पड़ताल में हमने यह भी जाना कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Result: Manipulated
Tools Used:
- Google Reverse Image Search
- Google Keywords Search
- YouTube Search