Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
पत्रकार राहुल कंवल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Fox News को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि COVID-19 की दवाई बनते ही भारत को इससे पहले पा सकेगा। राहुल कंवल के इस ट्वीट को नीचे पढ़ा जा सकता है।
In new interview to Fox, President Trump suggests India could have early access to #Covid19 vaccines being developed in US since PM Modi accepted request on HCQ. This is why fighting #CoronaVirus together is important. You never know when you can go from helping to needing help.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) April 8, 2020
(हिंदी अनुवाद)
फॉक्स के साथ एक नए साक्षात्कार में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने सुझाव दिया कि अमेरिका में बनाई जा रही COVID19 वैक्सीन की भारत को जल्द मिल सकती है क्योंकि पीएम मोदी ने HCQ के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यही कारण है कि कोरोनावायरस से एक साथ लड़ना महत्वपूर्ण है। आप नहीं जानते कि कब मदद देने और लेने की जरूरत पड़ जाए
Fact Check
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा HCQ यानि हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के लिए भारत को चेतावनी देने के बाद से ही भारत–अमेरिका के संबंध चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि ट्रंप की मांग पर भारत ने इस दवा पर से प्रतिबंध हटा लिया है साथ ही फैसला किया है कि कुछ दवाएं वो अपने पड़ोसी देशों और महामारी का शिकार हुए देशों को भेजेगा। इस बीच India Today के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका की मदद करने का नतीजा ये हुआ है कि COVID-19 की वैक्सीन तैयार होते ही अमेरिका इसके लिए भारत को प्राथमिकता देगा। 8 अप्रैल को किए गए राहुल कंवल के इस ट्वीट को लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है तो 23 हजार से ज्यादा लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं।
हालांकि भारतीय मीडिया में इस तरह की कोई ख़बर फिलहाल नहीं दिखाई गई है। हमने यह जानने के लिए कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह की कोई बता कही है? उस इंटरव्यू को ढूंढना शुरू किया।
YouTube पर ‘Donal Trump Fox News Interview’ डालते ही हमें डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू मिला जो कि 7 अप्रैल को उन्होंने फॉक्स न्यूज़ को दिया था।
37:39 मिनट लंबे इस इंटरव्यू को सुनने के बाद यह पता चला कि इस पूरे इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप से उन पर चले महाभियोग से लेकर COVID-19 से लड़ने की तैयारियों तक कई सवाल पूछे गए। लेकिन इस पूरे इंटरव्यू में कहीं पर भी यह बात नहीं की गई है कि अमेरिका में COVID-19 की जो दवा बनाई जा रही है उसे सबसे पहले किन-किन देशों को मुहैया कराया जाएगा। इंटरव्यू में ट्रंप से हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर भी सवाल किए गए और भारत का जिक्र भी इसी दौरान आया जब ट्रंप ने कहा कि भारत उनकी बात मान गया है और अमेरिका को HCQ उप्लब्ध जरूर कराएगा।
हमने, पिछले दिनों ट्रंप द्वारा Fox News या किसी अन्य चैनल या अख़बार को दिए इंटरव्यू भी तलाशे लेकिन कोई नया इंटरव्यू नहीं मिला। इस खोज में हमें India Today का एक लेख मिला जो उन्होंने Fox News को दिए ट्रंप के इंटरव्यू पर लिखा है। 8 अप्रैल को प्रकाशित हुए इस पूरे लेख में भी राहुल कंवल द्वारा दी गई जानकारी का कोई जिक्र नहीं है। लेख में बस इतना बताया गया है कि ट्रंप ने HCQ पर भारत का साथ देते हुए कहा है कि भारत ने दवाओं पर प्रतिबंध इसलिए लगाया था ताकि उसके अपने नागरिकों को दवा की कमी न हो, पर अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।
इससे साबित होता है कि अपने Sabbatical Break से लौटे राहुल कंवल ने ट्विटर पर गलत जानकारी साझा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Fox News को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में COVID-19 वैक्सीन के लिए भारत को प्राथमिकता देने की बात नहीं की है।
Tools Used
- YouTube Search
- Google Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: check this @newschecker.in)
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.