शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckCrimeAdani Group पर ख़बर करने की वजह से नहीं हुआ हरियाणा के...

Adani Group पर ख़बर करने की वजह से नहीं हुआ हरियाणा के पत्रकार पर हमला, गलत दावे के साथ शेयर हुई तस्वीर

सोशल मीडिया (Social Media) पर हरियाणा के पत्रकार आकर्षण उप्पल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पत्रकार (Journalist) आकर्षण उप्पल बुरी तरह से घायल हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पत्रकार पर लगातार दो दिन तक हमला (Attack) किया गया है। क्योंकि आकर्षण उप्पल ने अपनी पत्रकारिता के जरिए अडानी ग्रुप (Adani Group) का पर्दाफाश करने की कोशिश की है।

तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि पत्रकार आकर्षण उप्पल खुलासा करने वाले थे कि अडानी ग्रुप 100 एकड़ जमीन खरीद रहा है ताकि जमा किए एग्रो-प्रोडक्ट को छुपाया जा सके साथ ही एक रेलवे लाइन भी बनाई जा रही है जिससे अडानी को सामान लाने ले जाने में आसानी हो।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है

यहां पढ़े – किसान आंदोलन से जुड़े वायरल फैक्ट चैक

Fact check / Verification

हमने इस वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल करना शुरू किया। हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर डाला। इस प्रक्रिया में हमारे हाथ ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं लगा जिससे पता चलता कि ये तस्वीर कब और कहां की है।

इसके बाद हमने फेसबुक पर कई कीवर्ड से सर्च किया और पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हरियाणा के पत्रकार आकर्षण उप्पल की ही है। लेकिन पोस्ट को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। एक हफ्ते पहले पत्रकार आकर्षण उप्पल पर हमला हुआ था।

The Wire में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आकर्षण को पहले धमकी भरे कॉल किए गए फिर आकर्षण उप्पल को लगातार दो दिन तक पीटा गया।

एक ड्रग्स मामला उजागर करने के कारण पत्रकार आकर्षण उप्पल पर हमला किया गया था।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आकर्षण उप्पल का हाल जानने के लिए कुछ दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अस्पताल पहुंचे थे।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पत्रकार आकर्षण उप्पल की तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Result: False


Our Sources

https://m.facebook.com/aakarshanuppal1/posts/pcb.3772930062758062/?photo_id=3772929682758100&mds=%2Fphotos%2Fviewer%2F%3Fphotoset_token%3Dpcb.3772930062758062%26photo%3D3772929682758100%26profileid%3D100000352762062%26source%3D48%26refid%3D52%26__tn__%3DEH-R%26cached_data%3Dfalse%26ftid%3D&mdp=1&mdf=1

https://www.youtube.com/watch?v=sQXIPf4GiQI

https://thewire.in/media/ibn24-journalist-attacked-in-karnal-after-reporting-a-story-on-drugs-case


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

Most Popular