Authors
Claim
बांग्लादेश में हिंदू बच्चे पर हुए हमले का वीडियो।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं है।
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में 8 अगस्त को अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। देश में हिन्दुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। भारत ने भी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए अंतरिम सरकार से अपील की है। इसी बीच एक बेबस बैठे बच्चे का वीडियो बांग्लादेश में हिंदू बच्चे की स्थिति का बताकर शेयर किया जा रहा है।
7 अगस्त 2024 को एक्स पोस्ट में (आर्काइव) मलबे पर मिट्टी में सने अकेले बैठे रोते हुए बच्चे का विचलित करने वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जिहादियों ने इंसानियत को तार तार कर दिया, कैसी शिक्षा देती है इनकी आसमानी किताब, जानवर है पूरी कौम। #AllEyesOnBangladeshiHindus #HindusUnderAttack #JihadiKaum #JihadiCrimes”
पढ़ें: Fact Check: बांग्लादेश के एक होटल में लगाई गई आग का वीडियो हिंदू मंदिर का बताकर वायरल
Fact Check/Verification
बांग्लादेश में हिंदू बच्चे की स्थिति का बताकर शेयर किये जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान मिले कुछ एक्स पोस्ट में इस वीडियो को फिलिस्तीन का बताया गया है। गौर करने पर हमने देखा कि वायरल वीडियो पर ‘अल जज़ीरा मीडिया नेटवर्क’ का लोगो भी लगा हुआ है।
इससे संकेत लेते हुए हमने संबंधित की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो अलजजीरा मुबाशेर के फेसबुक पेज पर 14 जुलाई 2024 को किये गए पोस्ट में मिला। कैप्शन में अलजज़ीरा मुबाशेर के इंस्टाग्राम पोस्ट का लिंक दिया गया है। इंस्टाग्राम लिंक खोलने पर 14 जुलाई 2024 को ही वायरल वीडियो के साथ किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट मिला। अरबी में लिखे कैप्शन में इसे गाज़ा का बताया गया है।
14 जुलाई 2024 को अलजजीरा मुबाशेर के एक्स अकाउंट से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में वीडियो की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ”नुसीरत शिविर में यूएनआरडब्ल्यूए स्कूल में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक केंद्र को निशाना बनाकर किए गए इजरायली बमबारी के बाद डर और दहशत में अकेले बैठे एक बच्चे का वीडियो।” इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो बांग्लादेश से संबंधित नहीं है।
संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि इसे 20 जुलाई 2024 को सीबीसी न्यूज द्वारा “गाज़ा में इजरायली हवाई हमले के बाद का वीडियो” बताते हुए शेयर किया गया था।
वायरल वीडियो में नज़र आ रहे बच्चे की तस्वीर के साथ 17 जुलाई 2024 को अरबी वेबसाइट بنفسج – Banfsj की रिपोर्ट में भी इसे गाज़ा पर हुए हमले के बाद का बताया गया है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बांग्लादेश में हिंदू बच्चे की स्थिति का बताकर शेयर किया गया वीडियो गाज़ा का है।
Result: False
Sources
Facebook post by Aljazeera Mubasher, dated July 14, 2024
Instagram post by Aljazeera Mubasher, dated July 14, 2024
Twitter post by Aljazeera Mubasher, dated July 14, 2024
Report from bnfsj, Dated July 17, 2024
Report from CBC, Dated July 20, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z